होली के रंग में शुक्रवार को शहर सराबोर रहेगा, तो नगर निगम का अमला साफ-सफाई के लिए मुस्तैद रहेगा। दरअसल, होली से रंगपंचमी के बीच शहर में स्वच्छ सर्वे की टीम आ सकती है। लोगों के रंग खेलने के फौरन बाद ही निगम के सफाई मित्र शहर को साफ-सुधरा करने में जुट
.
इसके लिए करीब 10 हजार कर्मचारी और अधिकारी मैदान में होंगे। अगर होली के बाद ही सफाई पर काम नहीं किया, तो स्वच्छ सर्वे के रंग में भंग पड़ सकता है। पहली बार नगर निगम होली के रंग में रंगे कपड़ों को घरों से एकत्रित करेगा। अनुमान है कि 6 क्विंटल कपड़ा इकट्ठा हो सकता है। अन्ना नगर में रिसाइकिल स्टेशन बन रहा है, जहां इन कपड़ों से धागा बनाया जाएगा।
- 5.57 लाख घरों और दुकानों से हर रोज 900 टन कचरा निकलता है।
- 465 गाड़ियां हैं नगर निगम के पास डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए।
- 1700 टन तक कचरा एक दिन में आसानी से उठा सकता है निगम।
सीसीटीवी कैमरों से रहेगी नजर
- शहर की सुंदरता पर करीब 100 करोड़ खर्च किए हैं। 52 सड़कें नई बनाई गई हैं। दीवारों पर पेटिंग की गई हैं। फाउंटेन लगे हैं। लाइट लगी हैं। निगम को डर है कि लोग इनको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- हर वार्ड में टीम लगाई गई है, जो इस तरह के हुड़दंगियों पर नजर रखेगी। अगर कोई इनको नुकसान पहुंचाता है, पुलिस कार्रवाई करवाई जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी की मदद ली जाएगी।
होली खेंलें, लेकिन शहर की सुंदरता न बिगाड़ें स्वच्छ सर्वे को देखते हुए होली पर भी टीम पूरी तरह मैदान पर रहेगी। सफाई मित्र तत्काल सफाई में लग जाएंगे। होली के रंग भरे और पुराने कपड़े भी घरों से कलेक्ट किए जाएंगे। लोग होली जमकर मनाएं, लेकिन ध्यान रखें कि शहर की सुंदरता न बिगड़े। -हरेंद्र नारायण, कमिश्नर, नगर निगम भोपाल
#सवचछत #क #रग #म #नह #पड़ग #भग #नगम #क #अमल #शम #हत #ह #करग #सफई #हड़दग #कय #त #पलस #करग #कररवई #Bhopal #News
#सवचछत #क #रग #म #नह #पड़ग #भग #नगम #क #अमल #शम #हत #ह #करग #सफई #हड़दग #कय #त #पलस #करग #कररवई #Bhopal #News
Source link