मंदसौर में राजीव गांधी पीजी कॉलेज में छात्रों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रदर्शन करना पड़ रहा है। सोमवार को पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज के एबीवीपी के छात्रों ने कॉलेज में साफ सफाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
.
छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर से लेकर शौचालय तक मे गंदगी व्याप्त है। जहां रोजाना कॉलेज में साफ सफाई होना चाहिए वहां केवल किसी आयोजन में ही साफ सफाई होती है। वही कक्षाएं भी समय पर नहीं लगती हैं।
प्रभारी प्राचार्य डॉ वीपी तिवारी को ज्ञापन देते छात्र।
पीजी कॉलेज परिसर उपाध्यक्ष अमित गुप्ता व छात्र अंकित शर्मा का कहना है कि रोजाना की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है- जैसे साफ सफाई नहीं हो रही, पार्किंग व्यवस्था ठीक नही है, शौचालय में गंदगी व्याप्त है, कक्षाएं समय पर नहीं लग रही हैं, इससे पहले भी इन समस्याओं को लेकर हम ज्ञापन दे चुके हैं। इस बार सुनवाई नहीं होती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बड़ी बात यह है कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ वीपी तिवारी भी मानते हैं कि छात्रों की यह न्यायोचित मांगे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात कर समस्याओं का निराकरण कराएंगे।
#सवचछत #क #लकर #छतर #क #परदरशन #परभर #परचरय #क #सप #जञपन #कह #अगर #मग #पर #नह #हई #त #उगर #परदरशन #करग #Mandsaur #News
#सवचछत #क #लकर #छतर #क #परदरशन #परभर #परचरय #क #सप #जञपन #कह #अगर #मग #पर #नह #हई #त #उगर #परदरशन #करग #Mandsaur #News
Source link