0

स्वच्छता प्रेमी जनता ने पेश की जीरो वेस्ट जत्रा की अनूठी मिसाल


जत्रा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार


मराठी सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित स्वाद एवं संस्कृति के महाकुंभ जत्रा में रविवार को समापन पर इंदौरियो का हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा यह जत्रा पोद्दार प्लाजा गांधी हाल एमजी रोड पर आयोजित किया गया था। इसका समापन रविवार हुआ । इन तीन दिनो में छह लाख से ज्यादा इंदौरी सम्मिलित हुए।

Trending Videos

 

संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि हमारे द्वारा इस वर्ष भी जत्रा 100% जीरो वेस्ट था। इस आयोजन में 100% बायोडिग्रेबल आइटम फूड से संबंधित प्लेट ग्लास सहित अन्य का इस्तेमाल किया गया। शाम 6 बजे तक करीबन 8440 किलो गीले कचरे की खाद एवं बायोडिग्रेडेबल सूखा कचरा 5700 किलो कचरा कंपोस्ट किया गया। इस तरह से कुल 9 टन के करीब कचरा रीसायकल किया गया ।

 

जत्रा में 20 से ज्यादा कलेक्शन काउंटर बनाए गए थे जिनमें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग किया जा रहा था। सूखे गीले कचरे की खाद बनाकर नगर निगम को सौंप दी गई है।

 

संस्था के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि सुबह 11 बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया था, इंदौरवासियो ने दीपावली की खरीददारी खूब की। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इंदौरवासी ने गृह साज-सज्जा, सहित अन्य उत्पाद की खूब खरीददारी की। 

 

इन तीन दिनो में ट्रेड जोन में अनुमानित 4.16 करोड़ का व्यापार हुआ, जत्रा में तकरीबन 6 लाख से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए, फूड जोन में भी इंदौरियों ने मराठी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। इन फूड जोन में भी काफी अच्छा प्रतिसाद मिला।

 

जत्रा की विशेषता रही है कि हमेशा महिलाओं को स्वावलंबन बनाना और उनको प्रेरित करना। इसी कड़ी में जत्रा के समापन के अवसर पर पुणे महाराष्ट्र की एक महिला प्रतीक्षा तोंडवलकर पधारी जिन्होंने स्टेट बैंक में एक सफाई कर्मी की हैसियत से अपनी विषम परिस्थितियों से जूझते हुए ए जी एम के पद से रिटायर्ड हुए है। 

 

जत्रा के सफल आयोजन हेतु संस्था के सुधीर दांडेकर, राजेश शाह ने इंदौर वासियों के प्रति आभार माना साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन,नगर निगम, मीडिया का आभार भी जताया। और अगले साल 10 से 12 अक्टूबर 2025 को फिर जत्रा में मिलने के वादे के साथ जत्रा ने विदा ली। 

 

शनिवार रात को बारिश होने के कारण जत्रा के आयोजन स्थल पर हुई अव्यवथा को मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट ने पूरे परिसर में चूरी डालते हुए समतल किया और फूड स्टॉल के आगे लकड़ी के प्लेटफॉर्म तैयार करवाया जिससे लोगों को परेशानी ना हो।

 

तृप्ति महाजन एवं सुमेधा बावकर ने बताया कि 50 से ज्यादा मराठी व्यंजनों के स्टॉल रहे जिनमे पुरण पोळी, झुणका भाकर, भाकरवडी, सोलकढी, आदी विविध व्यंजनो को परोसा गया जिसे इंदौरियो ने खूब शौक से हर जायके का आनंद उठाया। 

Source link
#सवचछत #परम #जनत #न #पश #क #जर #वसट #जतर #क #अनठ #मसल
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/jatra-indore-closing-event-news-2024-10-20
2024-10-20 06:02:31