0

स्वच्छ भारत मिशन में 13 करोड़ का घोटाला: बैतूल में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने बिना काम किए फर्जी भुगतान, 10 लोगों पर FIR – Betul News

बैतूल जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिना किसी काम के ही 13 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किए जाने का बड़ा घोटाला सामने आया है। इसमें एक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने दिल्ली और इंदौर की कंपनियों को फर्जी डिमांड जनरेट कर करोड़ों रुपए का भुगतान कर दिया। इस माम

.

4 साल से चल रही थी गड़बड़ी, कलेक्टर ने पकड़ा

स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र परिहार ने खुद को वेंडर बनाकर और अन्य वेंडरों के नाम पर फर्जी भुगतान किया। इसके लिए चिचोली और भीमपुर ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटरों का सहारा लिया गया, जो जनपद पंचायत के डिजिटल सिग्नेचर के जिम्मेदार थे। कलेक्टर ने इस गड़बड़ी की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की, जिसमें जिला कोषालय अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी और परियोजना अधिकारी शामिल थे। जांच के बाद जिला पंचायत की लेखा अधिकारी इंदिरा महतो की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

12 लोगों पर दर्ज हुई FIR

इस घोटाले में 12 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। जिनमें अधिकारी, कर्मचारी और निजी कंपनियां शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 409, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की लिस्ट-

  1. राजेंद्र परिहार- ब्लॉक समन्वयक अधिकारी, चिचोली एवं भीमपुर
  2. सुरकेश कहार- कंप्यूटर ऑपरेटर, चिचोली
  3. सुमित सोनी – कंप्यूटर ऑपरेटर, भीमपुर
  4. आशीष कंस्ट्रक्शन- चिचोली
  5. बीरबल रावत- चिचोली
  6. जमदू अहके- चिचोली
  7. मैक ऑटो इंडिया- नई दिल्ली
  8. मकीना एसोसिएट- इंदौर
  9. सपना इवने- चिचोली
  10. शिवलु इवने- चिचोली
  11. शॉपिंग भंडार- इंदौर
  12. सोनू शिवनकर- चिचोली

कागजों में बना डाला करोड़ों का घोटाला

इस घोटाले में 13 करोड़ 21 लाख 71 हजार रुपए की आर्थिक अनियमितता उजागर हुई है। इसमें चिचोली जनपद पंचायत से 9 करोड़ 13 लाख 36 हजार 700 रुपए और भीमपुर जनपद पंचायत से 4 करोड़ 8 लाख 34 हजार रुपए का गबन किया गया।

यह राशि ग्रे वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, शोक पिट निर्माण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाडेप, लिच पीट, सार्वजनिक और व्यक्तिगत शौचालयों के नाम पर निकाली गई, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ।

ऐसे चलता था घोटाला

जनपद पंचायत के सीईओ की डिवाइस से ब्लॉक कार्डिनेटर राजेंद्र परिहार ने यह भुगतान किया। इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर की भी भूमिका सामने आई है। इस घोटाले में भीमपुर जनपद पंचायत में मकीना एसोसिएट को 9 बार वेंडर बनाया। राजेंद्र परिहार को तीन बार और शॉपिंग भंडार को चार बार वेंडर बनाकर 4 करोड़ 8 लाख 34 हजार रुपए का भुगतान किया गया। इस जनपद पंचायत में मकीना एसोसिएट और शापिंग भंडार को सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए 2023 में सबसे अधिक राशि डाली गई। वहीं, राजेंद्र परिहार के नाम पर इन्फर्मेशन एजुकेशन और कम्युनिकेशन के लिए राशि का भुगतान किया गया है।

सीईओ की भूमिका संदिग्ध

इस घोटाले में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। तीन पॉइंट्स में समझे…

  • डीडीओ पावर और PFMS वाउचर अप्रूवल सीईओ के अधीन होते हैं।
  • सीईओ के मोबाइल पर भुगतान का मैसेज आता है, फिर भी गड़बड़ी जारी रही।
  • कंप्यूटर ऑपरेटर, जिनका इस घोटाले में सीधा हाथ है, वे भी सीईओ के अधीन काम करते थे।

गौरतलब है कि आरोपियों ने 2 नवंबर 2021 से 5 मार्च 2025 तक करोड़ों का गबन किया। इस दौरान चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायत में अलग-अलग अधिकारियों ने सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला, लेकिन किसी ने घोटाले को नहीं रोका।

#सवचछ #भरत #मशन #म #करड #क #घटल #बतल #म #बलक #कऑरडनटर #न #बन #कम #कए #फरज #भगतन #लग #पर #FIR #Betul #News
#सवचछ #भरत #मशन #म #करड #क #घटल #बतल #म #बलक #कऑरडनटर #न #बन #कम #कए #फरज #भगतन #लग #पर #FIR #Betul #News

Source link