0

स्वामी विवेकानंद सभागृह में लगी जेंडर आधारित कार्यशाला: परामर्श केंद्र सदस्य बोले- स्टेटमेंट नहीं देते लोग, एएसपी ने दिया मदद का भरोसा – Khargone News

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा में गुरुवार दोपहर 3 बजे स्वामी विवेकानंद सभागृह में जागरूकता कार्यशाला हुई। इसमें महिला अपराध रोकने, पॉक्साे एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम और बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख

.

इस दौरान समाजसेवी बसंत सोनी ने कहा कि महिला अपराधों की रोकथाम में कई गवाह स्टेटमेंट में मदद नहीं करते हैं। दबाव पर शिकायत करते है। जिससे अपराधी को लाभ मिल सकता है। एएसपी एमएस बारिया ने कहा कि कानून पालन में यदि कोई परेशानी है, तो निर्देश के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल की मदद मिल सकती है।

एएसपी ने महिलाओं के अधिकारों संबंधी हेल्पलाइन, बाल विवाह, साइबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट के बारे में अवगत कराया। सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी अवस्या ने पॉस्को एक्ट, बाल विवाह निषेध जैसे प्रमुख कानून की जानकारी दी।

स्वस्थ पीढ़ी के लिए रोके बाल विवाह

कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास खरगोन भारती अवास्या ने कहा, स्वस्थ समाज के लिए बाल विवाह को दूर करना है। इस दौरान पुलिस निरीक्षक लक्ष्मी अवास्या, सब इंस्पेक्टर आशा चौहान, शहर परियोजना अधिकारी सुनील मोरे, अर्चना यादव सहित एनजीओ सदस्य, परिवार परामर्श समिति व बाल कल्याण समिति सदस्य उपस्थित थे।

#सवम #ववकनद #सभगह #म #लग #जडर #आधरत #करयशल #परमरश #कदर #सदसय #बल #सटटमट #नह #दत #लग #एएसप #न #दय #मदद #क #भरस #Khargone #News
#सवम #ववकनद #सभगह #म #लग #जडर #आधरत #करयशल #परमरश #कदर #सदसय #बल #सटटमट #नह #दत #लग #एएसप #न #दय #मदद #क #भरस #Khargone #News

Source link