0

स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर: वाहन चालक पर मोबाइल से बात करने का आरोप, डॉक्टर समेत 4 घायल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

लालबर्रा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग का वाहन (एमपी 50 बीसी 0769) और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के पैर की हड्डियां टूट गईं। जबकि, डॉ. तृप्ति पाठक की हालत गंभी

.

दरअसल, डॉ. तृप्ति पाठक और एएनएम श्रद्धा शर्मा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ग्राम कटंगझरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जा रहे थे। दूसरी ओर से लालबर्रा के लोहारा टेकाड़ी के 50 वर्षीय रमेश पटले और 30 वर्षीय मितेश राहंगडाले मजदूरी के लिए मोटरसाइकिल से आ रहे थे।

घटना के बाद घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसी दौरान अचानक वाहन और बाइक में टक्कर हो गई। जिससे दोनों तरफ के लोगों को चोटें आईं है। दोनों बाइक सवार की हड्डियां टूट गईं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की वाहन सवार डॉक्टर पाठक की हालत गंभीर होने पर गोंदिया रेफर कर दिया गया। उनके साथ वाहन में बैठी एएनएम शर्मा को मामूली चोटें आईं है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग जहां बाइक सवार को लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगा रहा है, तो वहीं बाइक सवार स्वास्थ्य विभाग के वाहन चालक पर ड्राइविंग के दौरान मोबाइल से बात करते हुए खाना खाने का आरोप लगा रहे हैं। जिस वजह से घटना घटी है। वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है।

#सवसथय #वभग #क #गड #न #बइक #सवर #क #मर #टककर #वहन #चलक #पर #मबइल #स #बत #करन #क #आरप #डकटर #समत #घयल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#सवसथय #वभग #क #गड #न #बइक #सवर #क #मर #टककर #वहन #चलक #पर #मबइल #स #बत #करन #क #आरप #डकटर #समत #घयल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link