0

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दंपती सरकारी योजनाओं से वंचित: सतना की 6 महीने की गर्भवती महिला को पोर्टल में दिखाया बच्ची का जन्म – Maihar News

सतना जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनपद पंचायत सोहावल के कुड़िया गांव में 6 महीने की गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग के अनमोल पोर्टल में पहले ही प्रसव करा दिया गया। जबकि महिला की डिलीवरी अप्रैल में होनी है, लेकिन पोर्टल में

.

अप्रैल में होनी है डिलीवरी

पीड़ित महिला प्रिया सिंह और उनके पति उत्तम सिंह ने जुलाई में एक निजी नर्सिंग होम में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। डॉक्टरों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में डिलीवरी की संभावना बताई थी। हेल्थ डिपार्टमेंट की इस गलती से दंपती का मजाक बनाया जा रहा था। साथ ही वे संबल कार्डधारी होने के बावजूद सरकार की गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से भी वंचित हो गए हैं।

पति ने कहा- अधिकारियों के चक्कर काटकर परेशान

उत्तम सिंह ने बताया कि वे अधिकारियों के यहां चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एल के तिवारी ने बताया कि यह गलती एएनएम के डेटा फीड करने में हुई लापरवाही के कारण हुई है। संबंधित एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और अनमोल पोर्टल में सुधार कर गर्भवती महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

#सवसथय #वभग #क #लपरवह #स #दपत #सरकर #यजनओ #स #वचत #सतन #क #महन #क #गरभवत #महल #क #परटल #म #दखय #बचच #क #जनम #Maihar #News
#सवसथय #वभग #क #लपरवह #स #दपत #सरकर #यजनओ #स #वचत #सतन #क #महन #क #गरभवत #महल #क #परटल #म #दखय #बचच #क #जनम #Maihar #News

Source link