0

स्वास्थ्य सुरक्षा कवच: 8 हजार सीनियर सिटीजन के आयुष्मान कार्ड बने, 2.90 लाख का लक्ष्य – Indore News

जिले में सीनियर सिटीजन के 2 लाख 90 हजार आयुष्मान कार्ड बनने हैं। इनमें से 8 हजार बन चुके हैं। कार्ड को लेकर जागरूकता की कमी है, इसलिए जिला प्रशासन अब शिविर लगाने जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के

.

पात्र वरिष्ठ नागरिकों को नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा

पात्र वरिष्ठ नागरिकों को नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। जिनके परिवार पहले से योजना में कवर हैं, उन्हें अपने लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपए तक का वार्षिक टॉपअप कवरेज मिलेगा। इसे वे परिवार के अन्य सदस्यों (जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं) के साथ साझा नहीं करेंगे। 70 और उससे अधिक आयु के अन्य नागरिकों को पारिवारिक आधार पर 25 लाख रु. तक का वार्षिक कवरेज मिलेगा।

योजना चयन का विकल्प एक बार ही मिलेगा

70 और उससे अधिक आयु के नागरिक केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। वे मौजूदा योजना या AB PM-JAY में से किसी एक को चुन सकते हैं।

योजना चयन करने का विकल्प एक बार ही दिया जाएगा। जो वरिष्ठ नागरिक निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना में आते हैं, वे भी इसके लिए पात्र होंगे। पंजीकरण https://beneficiary.nha.gov.in/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पोर्टल एवं आयुष्मान एप https://play.google.com/store Lapps/detailsid=com.beneficiaryapp के माध्यम से किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिक स्वयं भी अपना पंजीकरण पोर्टल https://beneficiary.nha.gov.in/ या आयुष्मान एप https://play.google.com/store/apps/detailsid=com.beneficiaryapp के माध्यम से कर सकते हैं।

#सवसथय #सरकष #कवच #हजर #सनयर #सटजन #क #आयषमन #करड #बन #लख #क #लकषय #Indore #News
#सवसथय #सरकष #कवच #हजर #सनयर #सटजन #क #आयषमन #करड #बन #लख #क #लकषय #Indore #News

Source link