0

हजीरा पुलिस के हाथ लगी ई-रिक्शा चोर गैंग: मऊ जमाहर गांव के पास चोरी की ‘टमटम’ काटते हुए पकड़ाए – Gwalior News

पकड़े गए ई-रिक्शा चोर तालिब खान व नौशाद खान।

ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस के हाथ दो ई-रिक्शा चोरों की गैंग लगी है। दोनों चोरी की ई-रिक्शा (टमटम) को काटने वाले थे, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को पकड़ लिया है। चोरों से ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है।

.

हजीरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को मऊ जमाहर गांव के पास बने ग्राउंड से पकड़ा है। पुलिस पकड़े गए वाहन चोरों से पूछताछ करने में जुट गई है। पुलिस को आशंका है कि जल्द इस गैंग से और भी खुलासे हो सकते हैं।

हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया-

सूचना मिली थी कि मऊ जमाहर गांव के पास दो संदेही व्यक्ति एक ई-रिक्शा को लेकर आए हैं और वह उसे काटने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक उमाशांत शर्मा, आरक्षक श्रीकृष्ण राठौर, दिनेश तोमर, पवन शर्मा, संदीप जाट को तस्दीक के लिए पहुंचाया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो संदेही युवक ई-रिक्शा को काटने की तैयारी में थे और उसकी बैटरी निकाल चुके थे। पुलिस को देखते ही चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस की टीम ने उन्हें मौका नहीं दिया और पकड़कर थाने लेकर आए।

QuoteImage

दो दिन पहले की थी चोरी

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान तालिब खान और नौशाद खान के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस को बताया है कि जिस ई-रिक्शा को वह काट रहे थे वह दो दिन पहले बिरला नगर लाइन नंबर 11 निवासी अमित पुत्र कप्तान सिंह चाहर की है।

पूछताछ में हो सकता है खुलासा

पुलिस अफसरों की मानें तो पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है और पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

#हजर #पलस #क #हथ #लग #ईरकश #चर #गग #मऊ #जमहर #गव #क #पसचर #क #टमटम #कटत #हए #पकड़ए #Gwalior #News
#हजर #पलस #क #हथ #लग #ईरकश #चर #गग #मऊ #जमहर #गव #क #पसचर #क #टमटम #कटत #हए #पकड़ए #Gwalior #News

Source link