0

हत्या के आरोपी ने जेल से बाहर आकर की रंगदारी: शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर ढाबे कर्मचारी और ग्राहक को पीटा – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में माखननगर रोड जिंद बाबा मंदिर के पास स्थित एक ढाबे पर दो बदमाशों ने रंगदारी दिखाते हुए मारपीट की। युवकों ने ढाबे के कर्मचारी व एक ग्राहक दोनों को जमकर पीटा। वारदात के बाद दोनों भाग गए। गुरुवार को ढाबा संचालक रंजीत तोमर ने कर्मचारी के साथ

.

दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक अड़ीबाजी करने वाला एक आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू जाटव ने पिछले साल कालिकानगर में एक युवक की हत्या कर दी थी। जिस जुर्म में वो जेल में था। 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है।

जानकारी के मुताबिक माखननगर रोड पर रंजीत तोमर का ढाबा है। रात करीब 8 बजे फरियादी यतेंद्र यादव ढाबे पर खाना खाने गया था। उसी दौरान ढाबे पर आरोपी शिवम व रितेश जाटव आएं। ढाबे कर्मचारी वीरू प्रजापति से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। कर्मचारी ने रुपए नहीं देने से इंकार किया। जिसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों से मारपीट से करने लगे। ढाबे पर खाना खा रहे ग्राहक यतेंद्र से भी मारपीट की।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया ढाबे पर शराब पीने के लिए रुपए मांगने की अड़ीबाजी की गई। आरोपी शिवम उर्फ शिब्बू हत्या के आरोप में जेल में था। 15 दिन पहले ही जमानत पर आया है। दोनों आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

#हतय #क #आरप #न #जल #स #बहर #आकर #क #रगदर #शरब #पन #क #लए #रपए #नह #दन #पर #ढब #करमचर #और #गरहक #क #पट #narmadapuram #hoshangabad #News
#हतय #क #आरप #न #जल #स #बहर #आकर #क #रगदर #शरब #पन #क #लए #रपए #नह #दन #पर #ढब #करमचर #और #गरहक #क #पट #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link