अमरवाड़ा न्यायालय ने हत्या के तीन दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। आरोपियों ने दो साल पहले मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की पत्थर मारकर हत्या कर दी थी।
.
लोक अभियोजक अखिल सोनी ने बताया पूरा मामला साल 2022 का है। खूबचंद यदुवंशी के परिवार के बच्चे अपने आंगन में क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल पड़ोसी संतोष यदुवंशी की बाड़ी में चली गई, इसी बात को लेकर संतोष उसकी पत्नी बबली और उसके भाई पिंकू ने खूबचंद यदुवंशी के साथ पहले विवाद किया बाद में उसकी पत्थर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। अपर सत्र न्यायालय अमरवाड़ा के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार पाटिल ने मामले में बांकामुकासा, चौकी सिंगोड़ी थाना अमरवाड़ा निवासी सोनू उर्फ संतोष यदुवंशी, बबली पति सोनू उर्फ संतोष यदुवंशी व पिंकू उर्फ रविंद्र यदुवंशी को 10 साल सश्रम कारावास व जुर्माने से दंडित किया गया है।
#हतय #क #दषय #क #सल #क #सज #बड़ #म #बल #जन #क #लकर #हए #ववद #म #पतथर #मरकर #क #थ #बजरग #क #हतय #Chhindwara #News
#हतय #क #दषय #क #सल #क #सज #बड़ #म #बल #जन #क #लकर #हए #ववद #म #पतथर #मरकर #क #थ #बजरग #क #हतय #Chhindwara #News
Source link