गिरफ्तार आरोपी लक्खू राजपूत और जग्गा लोधी
छतरपुर में हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लॉन्ग बैरल एवं शॉर्ट बैरल 315 बोर के 2 अवैध कट्टे भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छतरपुर और बांदा में हत्या के प्रयास, छेड़छाड़,
.
गौरिहार थाना प्रभारी उदयवीर सिंह तोमर ने बताया कि मवई घाट के पास एक किशोर एवं उनके ट्रैक्टर ड्राइवर पर अवैध हथियार से फायर करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपी लक्खू राजपूत और जग्गा लोधी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से घटना में काम ली गई 315 बोर की एक लॉन्ग व एक शार्ट बैरल कट्टे, जिंदा कारतूस के साथ कारतूसों के खाली खोखे भी जब्त किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश का जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने घटना में काम लिए गए हथियार भी बरामद किए हैं
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Ftwo-history-sheeters-involved-in-murder-attempt-arrested-134258079.html
#हतय #क #परयस #म #शमल #द #हसटरशटर #गरफतर #दस #कटट #करतस #बरमद #आरपय #पर #पहल #स #दरज #ह #ममल #Chhatarpur #News