हरदा में एक किसान को हनी ट्रैप में फंसाने के मामले में पुलिस जांच के दौरान एक नया तथ्य सामने आया है। जांच में पता चला है कि राजेंद्र सिंह चौहान भी प्रकरण में शामिल है। शनिवार दोपहर को कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेंद्र सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लि
.
पुलिस की कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है, जो धोखाधड़ी के लिए हनी ट्रैप का सहारा लेता था।
पहले समझे मामला दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रपुरी काॅलोनी का है, जहां पर हरदा निवासी कपिल पिता जगदीश जाट को बंधक बनाकर रखा गया था। परिवार की ओर से सूचना कोतवाली पुलिस टीम को मिली थी, पुलिस टीम कपिल को तलाशते हुए कॉलोनी में स्थित मकान पर पहुंची तो आरोपी महिला ने ही सबसे पहले गेट खोला था।
दो को आरोपियों से छुड़वाया पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली, जहां पर पिछले कमरे में जमीन पर बैठे हुए दो युवक पुलिस को नजर आए। पुलिस तुरंत हरकत में आई व कपिल व राजेंद्र चौहान को आरोपियों से छुड़वाया। पुलिस ने कीर्ति शर्मा, षुभदीप पिता देवीलाल, अनिल पिता बाबुलाल, सोनु पति अनिल सोनी, आकाश पिता छन्नु खत्री को गिरफ्तार किया था। प्रकरण में एक महिला आरोपी अभी फरार है।
#हन #टरप #म #शमल #मखय #आरप #गरफतर #कसन #क #फसय #थ #बधकबनकर #रख #पलस #न #छडवय #Dhar #News
#हन #टरप #म #शमल #मखय #आरप #गरफतर #कसन #क #फसय #थ #बधकबनकर #रख #पलस #न #छडवय #Dhar #News
Source link