इंदौर शहर में 8 मार्च को हुए हनी सिंह का ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत कंसर्ट हुआ था। आयोजकों के द्वारा टैक्स जमा नहीं किए जाने के कारण कॉन्सर्ट के दूसरे इंदौर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम जब्त किए थे जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रूपए बताई गई थी। बता दें कि इससे पहले नगर निगम ने आयोजकों को मनोरंजन कर के तौर पर 10 प्रतिशत कर जमा करने के लिए कहा था लेकिन आयोजकों ने 7 लाख 85 हजार रुपए ही जमा किए थे।
एमपी में सरकारी बाबू ने 44000 से बढ़ाकर 4 लाख 44 हजार कर ली खुद की सैलरी..
नगर निगम का कहना था कि आयोजक 50 लाख रुपए जमा कराएं। ऑडिट के बाद जो भी अंतर आएगा वो नगर निगम आयोजकों को लौटा देगा। लेकिन आयोजन कराने वाली कंपनियां ऐसा नहीं करना चाहती थीं और उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। बुधवार को हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने इंदौर नगर निगम की कार्रवाई को सही ठहराते हुए तीन आयोजक कंपनियों को पांच-पांच लाख रुपए इंदौर नगर निगम को सशर्त जमा करने के निर्देश दिए हैं।
पति के सामने पत्नी से की शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड, फिर हुआ ये…
Source link
#हन #सह #क #कनसरट #करन #वल #कपनय #पर #लग #लख #रपए #क #जरमन #NEWS #Companies #organised #Honey #Singhs #concert #fined #lakh
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-companies-that-organised-honey-singhs-concert-were-fined-rs-5-lakh-each-19457344