0

हनुमान चालीसा पाठ के साथ नए साल का किया स्वागत: हरदा के मंदिरों में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए आयोजन – Harda News

हरदा में मंगलवार शाम को जिले के हनुमान मंदिरों में पुराने साल को कुछ अलग अंदाज में अलविदा किया गया। नए साल की पूर्व संध्या पर सनातनी बन्धुओं ने हनुमान मंदिरों में देश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।

.

शहर के सभी मंदिरों में शाम 7 बजे से हर आयु वर्ग के लोगों ने एक साथ पांच-पांच पाठ कर युवा पीढ़ी को नई दिशा देने का प्रयास किया। सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण समाज के द्वारा क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि व धर्म जागरण के उद्देश्य से नगर में दो सालों से साप्ताहिक सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है।

इसी के अंतर्गत वर्ष के अंतिम दिन की सांध्य बेला में शाम 7 बजे से सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, सर्व समाज के लोगों ने सर्वधर्म समभाव और सनातन धर्म के मूल संस्कार तथा विचारधारा के तहत वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया।

संस्था के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय मे हमारी नई पीढ़ी पर पश्चिमी सभ्यता का असर हावी होते दिखाई देने लगा है। जिसके चलते हमारे बच्चे अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कारों के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। साल के अंतिम दिन बीते वर्ष के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने की बजाय लेट नाइट पार्टी, नशा, मांसाहार जैसे फूहड़ आयोजन करते हैं।

#हनमन #चलस #पठ #क #सथ #नए #सल #क #कय #सवगत #हरद #क #मदर #म #नए #सल #क #परव #सधय #पर #हए #आयजन #Harda #News
#हनमन #चलस #पठ #क #सथ #नए #सल #क #कय #सवगत #हरद #क #मदर #म #नए #सल #क #परव #सधय #पर #हए #आयजन #Harda #News

Source link