0

‘हमारी आंखों में बहुत उम्मीदें थीं…’: प्रियंका चोपड़ा की मां मधु बोलीं- बेटी ने जब डेब्यू किया, तब पता चली इंडस्ट्री की काली सच्चाई

13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। हालांकि, प्रियंका के लिए यह राह इतनी आसान नहीं थी। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने किया। उनका कहना है कि जब बेटी प्रियंका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब उन्हें इंडस्ट्री के काले सच के बारे में पता चला।

ब्रेकिंग स्टीरियोटाइप्स के साथ बातचीत में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस के करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री हमारे लिए एकदम नई थी। हमारी आंखों में बहुत उम्मीदें थीं। मुझे ऐसा नहीं लगा था कि ये कोई बुरी या मुश्किल जगह है, क्योंकि हमारे दिमाग में कोई भी निगेटिव बातें नहीं आई थीं। लेकिन जब हम वाकई में इंडस्ट्री के अंदर गए, तो हमें उसकी गंदगी के बारे में पता चला, जिससे शुरुआत में थोड़ी तकलीफ तो हुई।

मधु चोपड़ा ने कहा, ‘ये सब देखकर हम डर गए थे। हालांकि, इतनी मुश्किलों के बावजूद प्रियंका ने हार नहीं मानी। साथ ही हमारे डर को भी कम किया। मुझे याद है एक दिन प्रियंका ने हमें बैठाया और कहा था कि मां, तुम मुझे सबसे अच्छे से जानती हो, तो फिर इन सब बेकार की बातों पर ध्यान मत दो। बस फिर धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका को 2023 में ‘सिटाडेल’ में देखा गया था। वह अब एक्शन-कॉमेडी मूवी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा, वह ‘सिटाडेल 2’ पर भी काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हमर #आख #म #बहत #उममद #थ #परयक #चपड #क #म #मध #बल #बट #न #जब #डबय #कय #तब #पत #चल #इडसटर #क #कल #सचचई
2024-11-21 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmadhu-chopra-opens-up-about-experiencing-dark-side-after-priyanka-chopra-entered-film-industry-133991007.html