0

हमास की युद्ध भड़काने की कोशिश… सभी बंधकों को नहीं कर रहा रिहा, ट्रंप और नेतन्याहू ने दी चेतावनी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इजराइल के किसी भी निर्णय का समर्थन करेगा। इजराइल रक्षा बलों ने तीन बंधकों की रिहाई की पुष्टि की। बेंजामिन नेटन्याहू ने चेतावनी दी कि संघर्ष विराम की शर्तें न मानने पर इजराइल सैन्य कार्रवाई शुरू करेगा।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 16 Feb 2025 01:18:11 PM (IST)

Updated Date: Sun, 16 Feb 2025 01:18:11 PM (IST)

हमास की युद्ध भड़काने की कोशिश... सभी बंधकों को नहीं कर रहा रिहा, ट्रंप और नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इंजरायल-हमास के बीच खतरे में संघर्ष विराम। (फाइल फोटो)

वर्ल्ड डेस्क, इंदौर। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली नागरिकों के बंधक संकट में इजरायल का समर्थन करने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के किसी भी निर्णय का समर्थन करेगा। वह चाहे बंधकों की रिहाई पर हो या हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को फिर से शुरुआत करने का निर्णय हो।

ट्रंप ने यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर दिया है। इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने तीन बंधकों की रिहाई की पुष्टि की है।

बंधकों की रिहाई

हाल ही में हमास ने तीन बंधकों को रिहा किया, जिनमें एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल था। इजराइल के रक्षा बलों ने बताया कि यह तीनों लगभग 498 दिनों तक गाजा में बंद थे। इन बंधकों को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस (ICRC) के माध्यम से इजराइल लौटाया गया है।

नेटन्याहू ने सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी

  • तीन बंधकों की रिहाई के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेटन्याहू ने चेतावनी दी कि अगर हमास ने संघर्ष विराम की शर्तों का पालन नहीं किया, तो इजराइल अपनी सैन्य कार्रवाई फिर से शुरू करेगा।
  • उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल तब तक अपनी सैन्य ऑपरेशंस को जारी रखेगा, जब तक कि हमास पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता और सभी बंधक रिहा नहीं हो जाते हैं।

— Donald J. Trump Posts From His Truth Social (@TrumpDailyPosts) February 15, 2025

संघर्ष विराम की स्थिति पर अनिश्चितता

तीन बंधकों की रिहाई ने संघर्ष विराम को कुछ राहत दी है। हमास बचे हुए बंधकों की रिहाई में देरी कर रहा है। ऐसे में संघर्ष विराम के भविष्य को लेकर खतरा पैदा हो गया है। ट्रंप का बयान इस बात का संकेत है कि अमेरिका इजराइल के निर्णय में पूरा समर्थन करेगा।


https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fworld-hamas-trying-to-instigate-war-not-releasing-all-hostages-trump-and-netanyahu-warned-8380284
#हमस #क #यदध #भडकन #क #कशश.. #सभ #बधक #क #नह #कर #रह #रह #टरप #और #नतनयह #न #द #चतवन
https://www.naidunia.com/world-hamas-trying-to-instigate-war-not-releasing-all-hostages-trump-and-netanyahu-warned-8380284