तेल अवीव/ रामल्ला25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमास आज इजराइल की चार बंधकों को रिहा करेगा। सभी के नाम जारी कर दिए हैं। जिन बंधकों को रिहा किया जाएगा, वे सभी महिलाएं हैं। उनके नाम कैरिना अरीव नामा लेवीस लिरि अलबाग और डेनियला गिलबोआ है। इसके बदले में इजराइल करीब 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।
इससे पहले रविवार को सीजफायर के पहले दिन इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था। वहीं, हमास ने इजराइल की 3 महिला बंधकों को रिहा किया था। इनके नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर थे।
इस बीच गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई करने की अपील की है।
5 दिन पहले हुई बंधकों की रिहाई से जुड़ी तस्वीरें…
हमास की कैद रिहा होने वाली रोमी गोनेन सबसे ऊपर, एमिली दामारी (नीचे बाएं) और डोरोन स्टीनब्रेचर (नीचे दाएं)
हमास की कैद से रिहा होने के बाद एमिली दामारी अपने परिवार वालों से मिलने अस्पताल पहुंचीं।
वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी कैदियों को लेकर लौटी बस को लोगों ने चारों तरफ से घेर लिया।
तस्वीर इजराइली कैद से रिहा हुई PFLP नेता खालिदा जरार की है।
फिलिस्तीनी कैदियों को वेस्ट बैंक के शहर रामल्ला भेजा गया।
इजराइल करीब 700 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा सीजफायर डील 3 फेज में पूरी होगी। पहले फेज में हमास इजराइल से किडनैप किए गए 33 बंधकों को रिहा करेगा। साथ ही इजराइली सेना गाजा की सीमा से 700 मीटर पीछे लौटेगी। इजराइल के न्याय मंत्रालय ने भी 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले फेज में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।
इजराइल 700 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनके नाम की लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में शामिल कई लोग हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, जिनमें हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के सदस्य भी शामिल हैं।
हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला था और 251 को बंधक बना लिया था। इसके कुछ घंटे बाद इजराइली सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया था।
तीन फेज में पूरी होगी सीजफायर डील
15 जनवरी को जो बाइडेन ने कहा कि यह डील 19 जनवरी, यानी रविवार से तीन फेज में शुरू होगी। इसमें 42 दिन तक बंधकों की अदला-बदली की जाएगी।
पहला फेज:
- 19 जनवरी से 1 मार्च तक गाजा में पूरी तरह से युद्धविराम रहेगा। हमास 33 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। इजराइल रोजाना अपने एक बंधक के बदले 33 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। हर एक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहाई मिलेगी।
दूसरा फेजः
- अगर पहले फेज के 16वें दिन, यानी 3 फरवरी तक सब कुछ ठीक रहा, तो दूसरे फेज की योजना पर बातचीत शुरू हो जाएगी। इस दौरान कोई भी हमला नहीं किया जाएगा। जिंदा बचे हुए बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा।
- इजराइल 1 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, इनमें लगभग 190 कैदी 15 साल से ज्यादा समय से सजा काट रहे हैं।
तीसरा फेजः
- इस डील के आखिरी फेज में गाजा को दोबारा बसाया जाएगा। इसमें 3 से 5 साल का समय लगेगा। हमास के कब्जे में मारे गए बंधकों के शव भी इजराइल को सौंपे जाएंगे।
कतर में कई हफ्तों से हो रही थी डील पर बात सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस बातचीत में मिस्र और अमेरिका भी शामिल थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर PM शेख मोहम्मद ने हमास और इजराइल के प्रतिनिधियों से बुधवार को मुलाकात की, जिसके बाद ये डील पूरी हुई।
बंधकों की पहली फेज की रिहाई के 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे।
कतर और अमेरिका की मध्यस्थता में डील
इस समझौते के लिए कतर की राजधानी दोहा में मिस्र, कतर और अमेरिका की मदद से बातचीत की गई। इसमें इजराइल का प्रतिनिधित्व मोसाद चीफ डेविड बार्निया और शिन बेत चीफ रोनेन बार ने किया। वहीं, अमेरिका की तरफ से यहां पर ट्रम्प के दूत स्टीव विटकॉफ और बाइडेन के दूत ब्रेट मैकगर्क मौजूद रहे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fhamas-names-four-israeli-female-soldier-hostages-to-be-freed-in-second-swap-134353509.html
#हमस #चर #इजरइल #बधक #रह #करग #नम #जर #दन #पहल #बधक #छड़ #थ #इजरइल #न #भ #फलसतन #कदय #क #रह #कय #थ