0

हमास ने इजराइल की महिला बंधक का वीडियो जारी किया: बोलीं- हमें नहीं छुड़ाने के लिए नेतन्याहू जिम्मेदार; गाजा में सीजफायर को लेकर बातचीत शुरू

तेल अवीव1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
हमास की कैद में इजराइली सैनिक लिरी एलबाग बंधकों को छुड़ाने की अपील कर रही है। - Dainik Bhaskar

हमास की कैद में इजराइली सैनिक लिरी एलबाग बंधकों को छुड़ाने की अपील कर रही है।

आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को 19 साल की इजराइली महिला सैनिक लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया। लिरी को हमास ने 7 अक्टूबर 2023 में बंधक बना लिया था। इस वीडियो में लिरी ने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को नहीं छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया है।

हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा बॉर्डर के पास इजराइल के अलग अलग इलाकों पर हमला कर सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। लिरी एलबाग को 6 महिला सिपाहियों के साथ नाहल ओज आर्मी बेस से किडनैप किया गया था। इनमें से 5 महिला सैनिक अब भी हमास की कैद में हैं।

दूसरी तरफ गाजा में सीजफायर और इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए कतर में इजराइल और हमास के बीच बातचीत शुरू हो गई है। इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।दोनों पक्षों में समझौते के लिए अमेरिका, कतर और मिस्र कई महीनों से मध्यस्थता कर रहे हैं।

फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

फुटेज 7 अक्टूबर को नोवा फेस्टिवल में हमास के हमले की है। हमास लड़ाकों के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई थी।

बंधक बोली- नेतन्याहू सरकार मुझे भूल चुकी है

टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार एलबाग ने कहा-

QuoteImage

मैं अभी सिर्फ 19 साल की हूं। मेरी पूरी जिंदगी रुक गई है। हमें 450 दिनों से ज्यादा समय से बंधक बनाकर रखा गया है। नेतन्याहू सरकार मुझे और दूसरे बंधकों को भूल चुकी है। मुझे लगता है कि हमास के कैद में फंसे इजराइली लोग सरकार या सेना के लिए प्राथमिकता नहीं हैं।

QuoteImage

एलबाग ने आगे कहा कि बंदियों की रिहाई इजराइली सेना की वापसी पर निर्भर करती है। हालांकि ये वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, लिरी एलबाग के लिए उनके परिजनों ने भी एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने इजराइल समेत दुनिया भर के नेताओं से इजराइली बंदियों को छुड़ाने के लिए आगे आने की अपील की।

हमास ने लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया है। जिसे लेकर उनके परिवार वालों का कहना है कि बेटी को देखकर हमारा दिल टूट गया है।

हमास ने लिरी एलबाग का वीडियो जारी किया है। जिसे लेकर उनके परिवार वालों का कहना है कि बेटी को देखकर हमारा दिल टूट गया है।

लिरी को वापस लाना PM की जिम्मेदारी- परिजन

लिरी के परिजनों ने वीडियो जारी कर कहा-

QuoteImage

हमास की ओर से भेजे गए वीडियो को हमने देखा। बेटी को देखकर हमारा दिल टूट गया है। यह वह लिरी नहीं है जिसे हम जानते हैं। वह बहुत बुरी हालत में है। हमेशा मजबूत रहने वाली लिरी आज टूटी और बिखरी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में हमने लिरी को जान की भीख मांगते देखा। वह हमसे कई किलोमीटर दूर है। बीते 456 दिनों से हम उसे घर नहीं ला पा रहे हैं।

QuoteImage

परिजनों ने आगे इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अपील करते हुए कहा कि बंधकों के बारे में पीएम उस तरह फैसला लें जैसे वो आपके ही बच्चे हों। लिरी जिंदा है और उसे सुरक्षित वापस लाना पीएम पर निर्भर करता है।

इस मामले में नेतन्याहू से शनिवार को एलबाग के माता पिता से बात की। उन्होंने एलबाग के परिवार को भरोसा दिया कि वह बंधकों की घर वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। जल्द से जल्द सभी बंधकों को सुरक्षित वापस इजराइल लाया जाएगा।

लिरी एलबाग के माता पिता सीरा और एली ने सोशल मीडिया पर बंधकों को छुड़ाने की अपील की।

लिरी एलबाग के माता पिता सीरा और एली ने सोशल मीडिया पर बंधकों को छुड़ाने की अपील की।

हम हार नहीं मान रहे तुम भी हार नहीं मानो- लिरी का परिवार

पीएम से बातचीत के बात लिरी के माता पिता सीरा और एली ने दूसरा वीडियो जारी कर कहा कि जब तक कतर में हमास से डील नहीं हो जाता तब तक इजराइली दल वहां से वापस न लौटें। उन्होंने आगे कहा-

QuoteImage

लिरी हम तुम्हारे लिए लड़ रहे हैं, हम तुम्हें छोड़ने वाले नहीं हैं। तुम ज़िंदा घर वापस आओगी। भगवान की मदद से यह जल्द ही होगा। हम हार नहीं मान रहे हैं, तुम भी हार मत मानो। लड़ते रहो और जिंदा रहो।

QuoteImage

रिपोर्ट के मुताबिक हमास के कब्जे में 251 बंधकों में से 96 लोग गाजा में ही हैं। जबकि 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टि इजराइल की सेना पहले ही कर चुकी है। बंधकों की रिहाई के लिए इजराइल में कई महीनों से प्रदर्शन चल रहा है। शनिवार को पीएम नेतन्याहू के आवास के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तेल अवीव समेत इजराइल के दूसरे राज्यों में परिजन विरोध कर सरकार से हमास के कैद में बंद लोगों को छुड़ाने की अपील कर रहे हैं।

16 जुलाई 2024 को ये फोटो हमास ने जारी किया था। इसमें इजराइल की 4 महिला सैनिक हैं। इनमें से एक लिरी एलबाग भी हैं।

16 जुलाई 2024 को ये फोटो हमास ने जारी किया था। इसमें इजराइल की 4 महिला सैनिक हैं। इनमें से एक लिरी एलबाग भी हैं।

इनडायरेक्ट नेगोशिएशन पर कोई अपडेट नहीं

हमास ने शुक्रवार को कतर में इजराइल के साथ इनडायरेक्ट नेगोशिएशन शुरू होने की जानकारी दी, हालांकि इस पर कोई नया अपडेट नहीं है। कतर, मिस्र और अमेरिका लंबे समय से युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं।

इजराइल में बंधकों के परिवार लगातार प्रदर्शनों के जरिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव बना रहे हैं। आलोचक सरकार पर समझौतों में देरी का आरोप लगा रहे हैं।

हमास के हमले बाद इजराइल ने युद्ध का किया था युद्ध का ऐलान 7 अक्टूबर 2023 को इसकी शुरुआत हुई थी। हमास के सैकड़ों आतंकी गाजा पट्टी के रास्ते साउथ इजराइल में घुस गए। अंधाधुंध फायरिंग की। 1139 लोगों को मार दिया और 251 लोगों को अगवा करके ले गए थे।

चंद घंटों बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया।इस जंग के शुरू होने के बाद से गाजा में 44 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, ये गाजा की आबादी का करीब 2% है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#हमस #न #इजरइल #क #महल #बधक #क #वडय #जर #कय #बल #हम #नह #छडन #क #लए #नतनयहजममदर #गजमसजफयरक #लकर #बतचत #शर
https://www.bhaskar.com/international/news/hamas-releases-video-of-19-year-old-israeli-soldier-134241982.html