0

हमास ने माना कि मारा गया उसका मिलट्री चीफ मोहम्मद डेफ, इजरायल ने किया था ढेर – India TV Hindi

हमास ने अपने सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत की पुष्टि कर दी है

Image Source : IDF
हमास ने अपने सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ की मौत की पुष्टि कर दी है

खान यूनिस: फलस्तीन के आतंकी समूह हमास ने अपनी सैन्य शाखा के प्रमुख रहे मोहम्मद डेफ की मौत की पुष्टि की है, जबकि इजरायल ने छह महीने पहले ही उसकी मौत का ऐलान कर दिया था। हमास ने डेफ के बारे में पहली बार यह बयान जारी किया है जबकि इजरायली सेना ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि एक महीने पहले दक्षिणी गाजा में हुए हवाई हमले में डेफ मारा गया है। 

इजरायल पर हमले का था मुख्य साजिशकर्ता

हमास द्वारा बृहस्पतिवार को डेफ की मौत की पुष्टि कर देने से उसकी स्थिति के बारे में महीनों से जारी सभी अटकलों पर विराम लग गया। डेफ, हमास द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले का कथित तौर पर मुख्य साजिशकर्ता था। इस हमले के कारण गाजा में युद्ध छिड़ा था। मोहम्मद डेफ कई वर्षों तक इजरायल की सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में शीर्ष पर रहा था।

इजरायल ने की थी बमबारी

इजरायली सेना ने बीते साल डेफ को मारने के प्रयास में गाजा के तटीय क्षेत्र में भारी बमबारी की थी। हमले में कई लोग मारे गए। इजरायल की सेना ने कहा था कि उसने हमले में डेफ को मार गिराया है। हालांकि, हमास ने ना तो मौत की पुष्टि की थी और ना ही इनकार किया था। 2014 में इजरायली हवाई हमले में डेफ की पत्नी और उसके नवजात बेटे की मौत हो गई थी।

यह भी पढें:

कितना बोलते हैं ट्रंप! सार्वजनिक टिप्पणियों को टाइप करने में ‘स्टेनोग्राफर’ के छूटे पसीने

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम, मुहम्मद यूनुस लगे गंभीर आरोप

Latest World News



Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fasia%2Fhamas-confirms-death-of-military-leader-mohammed-deif-2025-01-30-1109485
#हमस #न #मन #क #मर #गय #उसक #मलटर #चफ #महममद #डफ #इजरयल #न #कय #थ #ढर #India #Hindi