अजीबो-गरीब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। यहां चोरों के हौसले बुलंद हैंं। पिंटो पार्क क्षेत्र की सूर्य विहार कॉलोनी में सुबह लोगों के घरों के बाहर पर्चे मिले। अब पुलिस के एक्शन का इंतजार है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 21 Feb 2025 12:33:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 21 Feb 2025 03:00:57 PM (IST)
HighLights
- पिंटो पार्क की सूर्य विहार कॉलोनी में चोरों का आतंक
- कॉलोनी में एक साल से चल रहा चोरियों का सिलसिला
- पुलिस का इनकार, बोली- पर्चियों की भी शिकायत नहीं
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: शहर के पिंटो पार्क क्षेत्र की सूर्य विहार कॉलोनी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों बढ़ता जा रहा है। सुबह यहां चोरों ने लोगों के घरों में पर्ची फेंक कर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया है।
कागज की पर्ची पर चोर स्थानीय निवासियों को धमकाते हुए संदेश दे रहे हैं कि उन्हें शांति से चोरी करने दी जाए, अन्यथा वह स्थानीय लोगों को जान से मार देंगे। इस मामले से जुड़ा स्थानीय लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
एक साल से हो रही चोरियां, पुलिस ध्यान नहीं देती
- स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की वारदात क्षेत्र में लगभग एक वर्ष पहले से होती चली आ रही है। कई बार गोले का मंदिर थाने को शिकायत भी दी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
- स्थानीय निवासियों का कहना है कि आसपास में लेबर का काम करने वाले लोग ही चोरी करते हैं। चोर आए दिन किसी न किसी के घर में कूद जाते हैं और घर के बाहर से जूते-चप्पल तक भी चुरा ले जाते हैं।
- कई बार ऐसा भी हुआ है कि चोरी करने आए उन चोरों ने लोगों के घर के खिड़की-दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया है। इसके बाद आस पड़ोस में रहने वाले लोग आकर खिड़की-दरवाजे खोलते हैं।
पुलिस के सामने कूदे
कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि कॉलोनी वालों ने इस मामले की शिकायत गोला का मंदिर पुलिस को दी थी, पुलिस के कुछ लोग मौका मुआयना करने भी आए थे। जब पुलिस वाले आए तो वो चोर किसी के घर की बाउंड्री से कूद रहे थे। पुलिस ने न तो उन्हें रोका-टोका और न ही उनके खिलाफ कोई कार्यवाही की।
चोरी की कोई घटना नहीं
सूर्य विहार कॉलोनी से बीते दिनों में कोई भी चोरी की घटना सामने नहीं आई है। जिस पर्ची की बात की जा रही है वो भी रात में कोई शरारती तत्व किसी के घर के सामने छाेड़ गया था, इसकी भी कोई शिकायत नहीं आई है। – हरेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी, गोला का मंदिर
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-let-us-steal-peacefully-otherwise-will-kill-you-thieves-are-threatening-people-by-throwing-slips-in-houses-in-mp-8380527
#हम #शत #स #चर #करन #द #वरन #जन #स #मर #दग.. #एमप #क #इस #शहर #म #घर #म #परचय #फक #लग #क #धमक #रह #चर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-let-us-steal-peacefully-otherwise-will-kill-you-thieves-are-threatening-people-by-throwing-slips-in-houses-in-mp-8380527