इंदौर के आजाद नगर में एक हम्माल ने फांसी लगा ली। बताया जाता है कि वह शनिवार सुबह काम के लिए निकले। इसके बाद कुछ देर बाद वापस आ गए। बाद में उन्होंने कमरे में जाकर अपनी जान दे दी। छोटी बेटी अपनी दादी को नहलाने के बाद कमरे के यहां पहुंची तो उसने पिता को
.
काम को लेकर थी परेशानी रायसिंह पेशे से हम्माल है। उनकी चार बेटी और दो बेटे है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। पति पत्नी ओर बाकी के लोग भी काम पर जाते है। घर पर छोटी बेटी दादी की देखभाल के लिए रहती है। जमाई जितेन्द्र के मुताबिक ससुर को काम कम मिलता था तो वह तनाव में रहते थे। संभवत इसी कारण से उन्होंने यह कदम उठाया है।
#हममल #न #कय #ससइड #छट #बट #न #दख #त #आसपस #क #लग #स #मग #मदद #Indore #News
#हममल #न #कय #ससइड #छट #बट #न #दख #त #आसपस #क #लग #स #मग #मदद #Indore #News
Source link