बीसीएलएल की कबाड़ बस का रेनोवेशन कर बनाया बस स्टॉप
.
इसमें ग्राफिटी के जरिए दिखेगी भोपाल की पहचान
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) की कंडम लो फ्लोर यात्री बसों को रेनोवेट कर नए बस स्टॉप में तब्दील किया जा रहा है। इस बस स्टॉप में भोपाल की पहचान को ग्राफिटी (भित्तिचित्र) से उकेरा जा रहा है। इसमें शहीद गेट, राजा भोज मंदिर, मोती मस्जिद, सांची स्तूप और राजा भोज की प्रतिमा दिखाई जाएगी।
ये वही बसें हैं, जिन्हें अब तक बीसीएलएल कबाड़ में 30-35 हजार रुपए में बेचता रहा है। सीएसआर एक्टिविटी में इस बस पर महज ढाई लाख रुपए खर्च कर इसे एक बस स्टॉप का रूप दे दिया गया है। अधिकारियों का दावा है िक भोपाल देश का अकेला ऐसा शहर है, जहां इस नवाचार के तहत कंडम बस को बस स्टॉप में बदला गया है। पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने इसे दो महीने में तैयार किया है।
डीबी सिटी मॉल के पास बनेगा सेल्फी पॉइंट… एडीसी भोपाल नगर निगम निधि सिंह ने बताया कि इस बस स्टॉप में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इसे डीबी सिटी मॉल के पास बीसीएलएल के बस स्टॉप पर रखा जाएगा। इससे बस स्टॉप सेल्फी पॉइंट की बन जाएगा।
#हम #भपल.. #कबड #स #भ #कमल #करत #ह #दश #क #पहल #ऐस #बस.. #जसम #बठकर #हग #बस #क #इतजर #Bhopal #News
#हम #भपल.. #कबड #स #भ #कमल #करत #ह #दश #क #पहल #ऐस #बस.. #जसम #बठकर #हग #बस #क #इतजर #Bhopal #News
Source link