0

हरदा के जाट छात्रावास में महिलाओं का होली उत्सव: फूलों से मनाया रंगों का त्योहार; नगर पालिका अध्यक्ष भी शामिल हुई – Harda News

हरदा के जाट छात्रावास में नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज महिला मंडल ने सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नगर की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और समाज की सांस्कृतिक धारा को बढ़ावा दिया।

.

बालिकाओं ने प्रस्तुत किया नृत्य

कार्यक्रम की शुरुआत समाज की सदस्यों के परिचय से हुई। इस दौरान दो बालिकाओं भूमि टाडा और सानवी ग्वाला ने राधा-कृष्ण पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने सराहा।

कार्यक्रम में दो बालिकाओं ने डांस की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष भारती कमेडिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि ऐसे आयोजन समाज की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और समाज की प्रगति के लिए विचार-विमर्श का अच्छा मंच बनते हैं।

होली खेलकर हुआ समारोह का समापन

कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं ने फूलों और गुलाल से होली खेली। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन समिति ने कार्यक्रम में आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

#हरद #क #जट #छतरवस #म #महलओ #क #हल #उतसव #फल #स #मनय #रग #क #तयहर #नगर #पलक #अधयकष #भ #शमल #हई #Harda #News
#हरद #क #जट #छतरवस #म #महलओ #क #हल #उतसव #फल #स #मनय #रग #क #तयहर #नगर #पलक #अधयकष #भ #शमल #हई #Harda #News

Source link