0

हरदा के सब्जी बेचने वाले का बेटा बना डीईओ: राम सोलंकी ने एमपीपीएससी 2022 में 786 अंक हासिल किए – Harda News

राम की कोषालय अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर होगी नियुक्ति।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने शनिवार को राज्य सेवा परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें हरदा के सोडलपुर गांव के राम सोलंकी ने मुख्य परीक्षा में 768 अंक हासिल किए। उनका चयन जिला कोषालय अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी के पद के

.

राम के प्रदेश की टॉपर दीपिका पाटीदार से 12 अंक ज्यादा हैं। राम ने 768 अंक हासिल किए हैं, जबकि दीपिका के 756 अंक है।

पिता सब्जी बेचते हैं

राम के पिता जगदीश सोलंकी सब्जी बेचते हैं, राम उनके सबसे छोटे बेटे हैं। यह राम की दूसरी बड़ी सफलता है, क्योंकि वे पहले ही 2019 की एमपीपीएससी परीक्षा में सफल होकर वर्तमान में आगर मालवा जिले में उद्योग विभाग के सहायक संचालक के रूप में कार्यरत हैं।

राम अपने पिता के सब्जी व्यवसाय में भी मदद करते थे।

प्राथमिक शिक्षा गांव से की थी

राम की शिक्षा की कहानी भी प्रेरणादायक है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की थी, फिर टिमरनी के सरस्वती शिशु मंदिर से माध्यमिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद टिमरनी के शासकीय महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की। अपनी पढ़ाई के दौरान वे पिता के सब्जी व्यवसाय में भी मदद करते थे। पांच बार पीएससी की परीक्षा देने के बाद उन्होंने 2019 में पहली सफलता हासिल की थी।

राम के पिता पिता जगदीश सोलंकी।

राम के पिता पिता जगदीश सोलंकी।

#हरद #क #सबज #बचन #वल #क #बट #बन #डईओ #रम #सलक #न #एमपपएसस #म #अक #हसल #कए #Harda #News
#हरद #क #सबज #बचन #वल #क #बट #बन #डईओ #रम #सलक #न #एमपपएसस #म #अक #हसल #कए #Harda #News

Source link