0

हरदा जिले में अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई: कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में ट्रैक्टर जब्त – Harda News

हरदा जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में शनिवार सुबह खनिज विभाग ने हरदा और टिमरनी में जांच की।

.

जांच के दौरान टिमरनी रोड पर डबल फाटक के पास एक ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन पाया गया। चालक सुमित पिता उदयसिंह कीर से पूछताछ के बाद, उसके पास परिवहन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले।

जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर हरदा के कोतवाली थाने में खड़ा किया गया है। मामले में मध्य प्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ जिले में यह कार्रवाई आगे भी सतत रूप से जारी रहेगी।

#हरद #जल #म #अवध #खनज #परवहन #पर #कररवई #कलकटर #आदतय #सह #क #नरदशन #म #टरकटर #जबत #Harda #News
#हरद #जल #म #अवध #खनज #परवहन #पर #कररवई #कलकटर #आदतय #सह #क #नरदशन #म #टरकटर #जबत #Harda #News

Source link