0

हरदा-देवास के बीच नर्मदा पुल में फिर हुआ छेद: 9वें पिलर के पास हुआ छेद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट – Harda News

हरदा और देवास जिले को जोड़ने वाले नर्मदा नदी के पुल रविवार को दोबारा से छेद हो गया है। जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर रूट को डायवर्ट कर दिया है।

.

जानकारी के मुताबिक पुल के 9वें पिलर के पास एक बार फिर बड़ा छेद नजर आ रहा है। एसडीएम कुमार शानू देवदिया, हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छेद पर लोहे की प्लेट लगाई। वही मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एहतियात के तौर पर इंदौर की तरफ से आने वाले वाहनों को संदलपुर से छीपानेर और हरदा से छीपानेर से गोपालपुर होते हुए भेजा जा रहा है। करीब 43 साल पहले बने इस पुल पर गत अगस्त महीने में भी एक छेद हो गया था। जिसे पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने ठीक किया था।

#हरददवस #क #बच #नरमद #पल #म #फर #हआ #छद #9व #पलर #क #पस #हआ #छद #टरफक #क #कय #गय #डयवरट #Harda #News
#हरददवस #क #बच #नरमद #पल #म #फर #हआ #छद #9व #पलर #क #पस #हआ #छद #टरफक #क #कय #गय #डयवरट #Harda #News

Source link