हरदा के वनग्राम कचनार में रविवार को आदिवासी संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत हरदा पंहुचे।
.
भारत आदिवासी पार्टी से सांसद रोत ने जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान एससी-एसटी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
रोत ने कहा – सदन में आरोप प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं हुआ
इस मौके पर मीडिया से चर्चा के दौरान सांसद रोत ने कहा कि संसद में संविधान में चर्चा को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि संविधान पर डिबेट होगी। संविधान के जो भाग, अनुच्छेद और प्रावधान है, उनपर विस्तृत चर्चा होगी, लेकिन एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा आगे कहा कि हम जैसे क्षेत्रीय दलों के लोगों को कम समय मिला। हमने कम समय में भी उन वास्तविक संवैधानिक प्रावधानों के बारे में बात की है जिन्हें जमीन पर लागू नहीं किया गया है।
एससी-एसटी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत का स्वागत किया।
पाठ्यक्रम में संविधान के अनुच्छेद शामिल करने की मांग
रोत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के सभी स्कूलों और कॉलेज के पाठ्यक्रम में संविधान के अनुच्छेद को लागू करना चाहिए, ताकि देश के हर नागरिक को देश के संविधान की जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि आए दिन मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं।
बांसवाड़ा के सांसद ने विपक्षक पर भी तंज कसा
उन्होंने सरकार एवं विपक्षीय कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष भी मजबूत नहीं है जो कि जनहित की मुद्दों को विधानसभा में मजबूती के साथ रखे। गत दिनों रतलाम जिले की सैलाना विधायक कमलेश डोडियार पर भी एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन विपक्ष ने किसी प्रकार की कोई बात नहीं रखी।
इस मौके पर एससी-एसटी युवा संघ अध्यक्ष राहुल पवारे, मेहरा भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव,भारत आदिवासी पार्टी जिला अध्यक्ष देवीसिंह परते, जयस जिला उपाध्यक्ष राजेश कर्मा,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष पंकज गार्गे,अनिल चौहान,अमर कलम, राम ओसले बालकदास ऊईके, राहुल हुरमाले, विक्रम कलम,राकेश काकडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
#हरद #पहच #बसवड़ #क #ससद #रजकमर #रत #बल #हर #सकल #और #कलज #क #पठयकरम #म #शमल #ह #सवधन #क #अनचछद #Harda #News
#हरद #पहच #बसवड़ #क #ससद #रजकमर #रत #बल #हर #सकल #और #कलज #क #पठयकरम #म #शमल #ह #सवधन #क #अनचछद #Harda #News
Source link