0

हरदा पुलिस ने चलाया गुंडा चैकिंग अभियान: एसपी ने ली गुंडों की क्लास; अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी – Harda News

हरदा जिले में गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब नया पैंतरा आजमाया है। पुलिस ने गुंडों को लाइन से खड़ा कर उन्हें भविष्य में किसी तरह से कोई भी अपराध में शामिल नहीं होने की शपथ दिलाई। रविवार को जिले के सभी थानों में गुंडों को बुलाकर उन्हें स

.

बता दें कि, यह अभियान हरदा पुलिस द्वारा शहर में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हो रहा है और कानून व्यवस्था बेहतर हो रही है।

रविवार शाम को सिविल लाइन थाने में एसपी अभिनव चौकसे ने थाना क्षेत्र के 20 निगरानी शुदा गुंडों की क्लास लेकर उन्हें भविष्य में किसी भी तरह के अपराध में शामिल नहीं होने की समझाइश दी गई। साथ ही अपराध में संलग्न पाएं जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बता दें कि, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुल 59 निगरानी शुदा बदमाश लिस्टेड है।

एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा जिले में निवासरत समस्त निगरानी बदमाश और गुंडा बदमाशों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया। अभियान में जिले के सभी थाने और चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र अंतर्गत निवासरत गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक उनके निवास स्थान पर जाकर भौतिक रूप से चेक किया।

इस दौरान आरोपियों के वर्तमान में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, उनके आजीविका के साधन, उनके निवास में हुए परिवर्तन सहित अन्य जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही चेकिंग अभियान में गुंडा और निगरानी बदमाशों के आजीविका के वर्तमान साधनों के बारे में जानकारी ली गई। उन्हें आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Fharda-police-launched-goon-checking-campaign-134088800.html
#हरद #पलस #न #चलय #गड #चकग #अभयन #एसप #न #ल #गड #क #कलस #अपरध #स #दर #रहन #क #हदयत #द #Harda #News