हरदा में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी ने 110 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। ये सभी स्कूल छात्रों की अपार आईडी बनाने में लापरवाही बरत रहे हैं।
.
डीईओ ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जा रही है। जिले के 110 निजी स्कूलों ने अभी तक 50 प्रतिशत से भी कम काम पूरा किया है। यह शासन के आदेशों की सीधी अवहेलना है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जब तक ये स्कूल अपार आईडी का काम पूरा नहीं करेंगे, तब तक उनकी मान्यता संबंधी कार्रवाई रोकी रहेगी। अगर आगामी तीन दिनों में भी काम पूरा नहीं हुआ, तो शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत इन स्कूलों की मान्यता निलंबित कर दी जाएगी।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fharda%2Fnews%2Faction-taken-on-negligence-in-making-apaar-id-in-harda-134507545.html
#हरद #म #अपर #आईड #बनन #म #लपरवह #पर #कररवई #नज #सकल #क #नटस #3दन #म #कम #पर #नह #करन #पर #मनयत #हग #नलबत #Harda #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/harda/news/action-taken-on-negligence-in-making-apaar-id-in-harda-134507545.html