0

हरदा में आज 5 घंटे बिजली रहेगी बंद: हनुमान मंदिर फीडर पर मेंटेनेंस, 6 कॉलोनियों में सप्लाई प्रभावित रहेगी – Harda News

हरदा में मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने बताया कि 11 मार्च को सुबह 12 बजे से दोपहर 5 बजे तक 33/11 केवी छोटी हरदा उपकेंद्र पर मेंटेनेंस कार्य होगा। इस दौरान 11 केवी हनुमान मंदिर फीडर से जुड़ी कॉलोनियों की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

प्रभावित क्षेत्रों में ड्रीमलैंड कॉलोनी, पिंक एवेन्यू, सुदामा नगर, शिव कॉलोनी, बृजधाम और वृंदावन कॉलोनी शामिल हैं। निवासियों से पांच घंटे तक असुविधा के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।

#हरद #म #आज #घट #बजल #रहग #बद #हनमन #मदर #फडर #पर #मटनस #कलनय #म #सपलई #परभवत #रहग #Harda #News
#हरद #म #आज #घट #बजल #रहग #बद #हनमन #मदर #फडर #पर #मटनस #कलनय #म #सपलई #परभवत #रहग #Harda #News

Source link