0

हरदा में किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन: हरदा में किसानों की समस्याओं को लेकर बोले- 3000 रुपए प्रति क्विंटल की मांग – Harda News

हरदा में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौहान ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार शाम को कृषि उपज मंडी के किसान विश्राम भवन में उन्होंने जिले के किसानों से मुलाकात की।

.

पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्नोई के नेतृत्व में तहसीलदार राजेन्द्र पंवार को ज्ञापन दिया गया। इसमें कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं। किसानों ने गेहूं और चने की समर्थन मूल्य पर खरीदी की मांग की है। मूंग की फसल के लिए तत्काल नहर का पानी उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।

3000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने की मांग की प्रदेशाध्यक्ष चौहान ने सरकार से गेहूं को 3000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदने की मांग की है। साथ ही धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की मांग भी रखी है। उन्होंने खरीदी केंद्रों को जल्द शुरू करने की मांग की है।

किसानों ने बिजली चोरी के झूठे मामलों को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा मूंग की बुवाई के लिए नहर से पानी लेने पर सायफन या इंजन मोटर पर लगाए गए प्रतिबंध को भी अनुचित बताया है। किसान नेताओं ने इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है।

#हरद #म #कसन #कगरस #परदशधयकष #न #दय #जञपन #हरद #म #कसन #क #समसयओ #क #लकर #बल #रपए #परत #कवटल #क #मग #Harda #News
#हरद #म #कसन #कगरस #परदशधयकष #न #दय #जञपन #हरद #म #कसन #क #समसयओ #क #लकर #बल #रपए #परत #कवटल #क #मग #Harda #News

Source link