मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक दंपती के जहरीला पदार्थ सेवन करने का मामला सामने आया है। रहटगांव के तवंर मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय निशा तवंर की मौत हो गई है। उनके पति 33 वर्षीय विष्णु तवंर की हालत गंभीर बनी हुई है।
.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहरीला पदार्थ सेवन के बाद निशा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। निशा का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह टिमरनी में किया जाएगा।
विष्णु की भी तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। एसआई संतोष बामने के अनुसार पुलिस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। मृत्यु का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
#हरद #म #जहरल #पदरथ #स #पतपतन #क #हलत #बगड #वरषय #महल #क #मत #पत #गमभर #हलत #म #जल #असपतल #म #भरत #Harda #News
#हरद #म #जहरल #पदरथ #स #पतपतन #क #हलत #बगड #वरषय #महल #क #मत #पत #गमभर #हलत #म #जल #असपतल #म #भरत #Harda #News
Source link