0

हरदा में दूल्हे ने लौटाई 5 लाख की दहेज राशि: कहा- कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं, 1100 रुपए आशीर्वाद स्वरूप लिए – Harda News

हरदा में एक दूल्हे ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक अनूठी मिसाल पेश की है। 7 मार्च को हरदा के हवेली होटल में आयोजित विवाह समारोह में दूल्हे ने वधू पक्ष की ओर से दी गई 5 लाख रुपए की राशि को ससम्मान लौटा दिया।

.

दूल्हे का नाम शैलेंद्र हैं। जिनकी शादी हरदा के प्रतिष्ठित व्यवसायी करतार सिंह छचार की पुत्री आयुषी के साथ संपन्न हुआ। आयुषी संजय गांधी पॉवर प्लांट बिरसिंहपुर पाली में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

दूल्हे ने केवल 1100 रुपए आशीर्वाद स्वरूप लिया

पवार परिवार का मानना है कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने वधू पक्ष से केवल 1100 रुपए की राशि आशीर्वाद स्वरूप स्वीकार की। शैलेंद्र राजपूत प्रगति परिषद और महाराणा सेना इंदौर के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। दोनों संगठन दहेज प्रथा और मृत्युभोज का विरोध करते हैं।

समारोह में राजपूत प्रगति परिषद इंदौर के अध्यक्ष मुकेश सगर, रामबिलास वासले और राजपूत परिषद हरदा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और समाज को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

दूल्हे के पिता सत्यनारायण पवार दुबई में कार्यरत हैं। शैलेंद्र के इस कदम को राजपूत समाज में सराहा जा रहा है और युवाओं के लिए एक प्रेरक उदाहरण माना जा रहा है।

#हरद #म #दलह #न #लटई #लख #क #दहज #रश #कह #कनयदन #स #बड #कई #दन #नह #रपएआशरवद #सवरप #लए #Harda #News
#हरद #म #दलह #न #लटई #लख #क #दहज #रश #कह #कनयदन #स #बड #कई #दन #नह #रपएआशरवद #सवरप #लए #Harda #News

Source link