हरदा में एक नवविवाहिता ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। रात में वह टॉयलेट का बहाना बनाकर उठी और कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
.
जानकारी के अनुसार, मृतका रकीना करोचे सीहोर जिले के भेरूंदा तहसील के किशनपुर की रहने वाली थी। उसकी शादी पिपलानी में करीब एक साल पहले अनिल करोचे से हुई थी। शुक्रवार रात करीब 11 बजे, जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे, रकीना ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर घर से बाहर जाकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगीं, तब उसने परिवार को बताया कि उसने जहरीली दवा पी ली है। गंभीर हालत में उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार सुबह साढ़े चार बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया और मृतका के परिजनों तथा मायके पक्ष के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
#हरद #म #नवववहत #न #क #आतमहतय #रत #कटयलट #जन #क #बहन #बनकर #कटनशक #नगल #इलज #क #दरन #मत #Harda #News
#हरद #म #नवववहत #न #क #आतमहतय #रत #कटयलट #जन #क #बहन #बनकर #कटनशक #नगल #इलज #क #दरन #मत #Harda #News
Source link