छीपाबड़ थाना क्षेत्र में चारुवा और सोनपुरा गांव के बीच मिर्च से भरी पिकअप और बाइक की भीषण टक्कर में 12 वर्षीय बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 10:04:42 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 10:04:42 PM (IST)
HighLights
- छीपाबड़ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा।
- मिर्च से भरी पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी।
- टक्कर में 12 वर्षीय बालक सहित चार की मौत।
नवदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। साल के अंतिम दिन मंगलवार को जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 साल के बालक सहित चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हादसा छीपाबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारुवा और सोनपुरा गांव के बीच हुआ।
छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश सिंह गौड़ ने बताया कि मिर्च से भरी पिकअप छीपाबड़ से मोरगढ़ी की ओर जा रही थी। सामने से बाइक सोनपुरा से चारुवा की ओर आ रही थी। चारुवा और सोनपुरा के बीच पिकअप चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में दाे की मौके पर तथा दो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मरने वालों में 12 साल का बालक भी शामिल है।
हादसे में अमन पिता रामेश्वर प्रजापति (20 वर्ष) निवासी मझली, रामवतार पिता शिवनारायण प्रजापति (70 वर्ष) निवासी मझली, सुखराम पिता फत्तू कोरकू (30 वर्ष) निवासी जामुनिया तथा दस साल के एक बालक की भी मौत हुई है। फिलहाल चारों शवों को खिरकिया अस्पताल में रखवा दिया गया है।
बुधवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर छीपाबड़ थाना में खड़ा कराया है। इस भीषण हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया। जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना वह गमगीन हो गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fharda-4-killed-in-pickup-collision-in-harda-all-four-boys-were-riding-on-same-bike-8374495
#हरद #म #पकअप #क #टककर #स #क #मत #एक #ह #बइक #पर #सवर #थ #चर #लडक