0

हरदा में पूर्व सरपंच के पति ने की आत्महत्या: बाड़े में बने मकान में लगाई फांसी, सुबह पत्नी को फंदे पर लटका मिला शव – Harda News

हरदा में पूर्व सरपंच के पति ने शुकवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह उसका शव बाड़े में बने मकान में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

.

मामला हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम नयापुरा का है। यहां 35 वर्षीय रामदीन उर्फ कालू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार रात रामदीन ने अपने बेटे विशाल से देर रात घर आने की बात कही। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए। इसी दौरान रामदीन ने घर के बाड़े में बने मकान के अंदर रस्सी से फांसी का फंदा लगा लिया।

सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो उन्होंने रामदीन को फांसी के फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत पड़ोस में रहने वाले रामदीन के भाइयों को सूचना दी। परिजन उन्हें फंदे से उतारकर हंडिया अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रामदीन के तीन भाइयों का परिवार पास-पड़ोस में रहता है। वह गांव के एक निजी स्कूल की गाड़ियां चलाते थे। साथ ही गांव के लोगों को अपनी गाड़ी से तीर्थ यात्रा पर भी ले जाते थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रामदीन उर्फ कालू (फाइल फोटो)।

#हरद #म #परव #सरपच #क #पत #न #क #आतमहतय #बड़ #म #बन #मकन #म #लगई #फस #सबह #पतन #क #फद #पर #लटक #मल #शव #Harda #News
#हरद #म #परव #सरपच #क #पत #न #क #आतमहतय #बड़ #म #बन #मकन #म #लगई #फस #सबह #पतन #क #फद #पर #लटक #मल #शव #Harda #News

Source link