0

हरदा में बुधवार को होगी बिजली कटौती: मेंटेनेंस कार्य के चलते साढ़े 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, ये इलाके रहेंगे प्रभावित – Harda News

हरदा में मेंटेनेंस के चलते बुधवार को साढ़े 4 घंटों तक बिजली कटौती की जाएगी। दरअसल, बिजली कंपनी की ओर से बुधवार को 11 केवी जिला पंचायत फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जाना है। जिसके चलते सुबह साढ़े 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शहर की बिजली काट दी जाएगी।

.

कंपनी के जेई राकेश सिलोरिया ने बताया कि बुधवार को जिला पंचायत फीडर में मेंटेनेंस का काम किया जाना है, जिसके चलते बिजली बाधित रहेगी।

इन इलाकों में नही रहेंगी बिजली बुधवार को हरदा के श्यामा नगर, जय शक्ति होम, पैरासिटी, मेजर जोशी कॉलोनी, मंगल द्वार कॉलोनी, हिराकुंज कॉलोनी और आसपास के इलाकों की बिजली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

#हरद #म #बधवर #क #हग #बजल #कटत #मटनस #करय #क #चलतसढ़ #घट #बद #रहग #सपलई #य #इलक #रहग #परभवत #Harda #News
#हरद #म #बधवर #क #हग #बजल #कटत #मटनस #करय #क #चलतसढ़ #घट #बद #रहग #सपलई #य #इलक #रहग #परभवत #Harda #News

Source link