0

हरदा में मंगलवार को 4 घंटे बिजली कटौती: सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी – Harda News

हरदा में मंगलवार को बिजली कंपनी की ओर से इंदौर रोड फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

.

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरिया ने जानकारी दी कि मेंटेनेंस कार्य के कारण इंदौर रोड फीडर से जुड़ी कई प्रमुख कॉलोनियों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। प्रभावित होने वाली कॉलोनियों में रौनक विहार, राजधानी कॉलोनी, ड्रीमलैंड कॉलोनी, पिंक एवेन्यू, सुदामा नगर, शिव कॉलोनी, अमर लोक और शिवशक्ति कॉलोनी सहित अन्य आवासीय क्षेत्र शामिल हैं।

#हरद #म #मगलवर #क #घट #बजल #कटत #सबह #स #दपहर #बज #तक #सपलई #बधत #रहग #Harda #News
#हरद #म #मगलवर #क #घट #बजल #कटत #सबह #स #दपहर #बज #तक #सपलई #बधत #रहग #Harda #News

Source link