0

हरदा में मिर्च से भरी पिकअप से टकराई बाइक: 10 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत, चारुवा से सोनपुरा के बीच हुआ हादसा – Harda News

हरदा के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के चारुवा एवं सोनपुरा गांव के बीच मंगलवार शाम को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। चार युवक एक ही बाइक पर सवार थे, जिसकी पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, दो लोगों ने हॉस्पि

.

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार चार लोग मिर्ची से भरी पिकअप नंबर एमपी47जेडडी7754 से टकरा गए। जिसमें 10 साल के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। बच्चे की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों की पीएम के लिए खिरकिया अस्पताल भेजवा दिया है।

मृतकों की पहचान-

1. अमन पिता रामेश्वर प्रजापति (20) निवासी मंझली

2. सुखराम पिता फत्तू (30) निवासी जमानियां,

3. रामावतार पिता शिवनारायण (58) निवासी ग्राम मंझली

4.10 साल का बालक, जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक पिकअप ड्राइवर टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया है। वहीं, पिकअप को थाने लाया गया है।

#हरद #म #मरच #स #भर #पकअप #स #टकरई #बइक #सल #क #बचच #समत #चर #लग #क #मत #चरव #स #सनपर #क #बच #हआ #हदस #Harda #News
#हरद #म #मरच #स #भर #पकअप #स #टकरई #बइक #सल #क #बचच #समत #चर #लग #क #मत #चरव #स #सनपर #क #बच #हआ #हदस #Harda #News

Source link