0

हरदा में स्कूटी को टक्कर मार फरार हुआ कार सवार;VIDEO: दो घायल, एक की हालत गंभीर, छीपाबड़ से घर लौटते समय हुआ हादसा – Harda News

हरदा जिले की खिरकिया तहसील मुख्यालय पर रविवार रात करीब रात साढ़े 10 बजे छीपाबड़ से अपने घर लौट रहे स्कूटी सवार दो दोस्तों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इसके तत्काल वह वह मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रह

.

घटना में स्कूटी चला रहे अनुज पिता विष्णुप्रसाद अग्रवाल (25) निवासी लाल कुआं खिरकिया और पीछे सवार सिद्धार्थ पिता अरविंद जैन (26) निवासी रेलवे फाटक के पास गम्भीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को अस्पताल लेकर आए।

एक की हालत गंभीर, खंडवा रेफर सिद्धार्थ को आंखों के पास गम्भीर चोट लगने से हरदा रेफर किया गया है। वहीं अनुज अग्रवाल को कमर में चोट लगने के कारण उपचार के लिए खंडवा ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अनुज किराना दुकान का संचालन करता है। जबकि सिद्धार्थ ऑन लाइन वर्क करता है।

मामले को लेकर छीपाबड़ थाना टीआई मुकेश गौड़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हादसे की तस्वीरें…

हादसे के तत्काल बाद कार ड्राइवर फरार हो गया।

इसके तत्काल बाद दोनों स्कूटी सवार युवकों ने परिजनों को हादसे सूचना दी।

इसके तत्काल बाद दोनों स्कूटी सवार युवकों ने परिजनों को हादसे सूचना दी।

सिद्धार्थ जैन।

सिद्धार्थ जैन।

अनुज अग्रवाल।

अनुज अग्रवाल।

#हरद #म #सकट #क #टककर #मर #फरर #हआ #कर #सवरVIDEO #द #घयल #एक #क #हलत #गभर #छपबड़ #स #घर #लटत #समय #हआ #हदस #Harda #News
#हरद #म #सकट #क #टककर #मर #फरर #हआ #कर #सवरVIDEO #द #घयल #एक #क #हलत #गभर #छपबड़ #स #घर #लटत #समय #हआ #हदस #Harda #News

Source link