0

हरदा में ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान: आंगनवाड़ी केंद्र में बनाई रंगोली, ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ का संदेश दिया – Harda News

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम व जागरूकता के लिए ‘‘हम होंगे कामयाब अभियान’’ इन दिनों आयोजित किया जा रहा है।इस अभियान के तहत कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

.

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास संजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम मसनगांव में जेंडर आधारित हिंसा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं ने पेंटिंग के माध्यम से ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ का संदेश दिया। प्रभारी परियोजना अधिकारी प्रीति शर्मा ने महिलाओं को बताया कि जेंडर आधारित हिंसा से पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद दिलाने के लिये वन स्टॉप सेंटर कार्यरत है।

उन्होंने बालिकाओं को गुड टच बैड टच, चाइल्डलाइन नंबर 1098 व महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। इसके अलावा ग्राम कुड़ावा के आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पालकों व बच्चों को गुड टच व बेड टच की जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम छिदगांवमेल के आंगनवाड़ी केंद्र में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम व ‘‘हम होंगे कामयाब अभियान’’ से संबंधित विषय पर रंगोली बनाई गई।

इस दौरान जागरूकता रैली आयोजित कर ग्रामीणों को भ्रूण हत्या के कारण गिरते लिंगानुपात को रोकने के के प्रति जागरूक किया गया। जिले के ग्राम झाड़पा, बेड़गांव व डगांवानीमा के आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी ‘‘हम होंगे कामयाब अभियान’’ विषय पर सामुदायिक चर्चा आयोजित की गई।

#हरद #म #हम #हग #कमयब #अभयन #आगनवड़ #कदर #म #बनई #रगल #बट #बचओ #बट #पढ़ओ #क #सदश #दय #Harda #News
#हरद #म #हम #हग #कमयब #अभयन #आगनवड़ #कदर #म #बनई #रगल #बट #बचओ #बट #पढ़ओ #क #सदश #दय #Harda #News

Source link