कलेक्टर आदित्य सिंह ने अवैध खनन और मदिरा विक्रय पर कार्रवाई के आदेश दिए।
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 से 25 फरवरी के बीच सभी तहसीलों में राजस्व शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों में किसानों की ई-केवाईसी, आधार से खसरा लिंकिंग और नक्शा तरम
.
विशेष रूप से, किसानों की यूनिक आईडी बनाई जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं की राशि सीधे उनके खातों में पहुंच सके। शिविरों की सफलता के लिए गांवों में पहले से मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बकायादारों से की जाएगी वसूली कलेक्टर ने राजस्व वसूली पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि बड़े बकायादारों से वसूली शुरू की जाए। शिविर अवधि के दौरान सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक और अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहना होगा। कानून व्यवस्था को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
बिना बीमा और पंजीयन वाले वाहनों होगी कार्रवाई एसडीएम को अवैध मदिरा विक्रय, अवैध खनन, जुआ-सट्टा पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। साथ ही बिना बीमा और पंजीयन वाले वाहनों, अवैध हूटर, और ध्वनि प्रदूषण पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सतीश राय और संजीव नागू भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए।
#हरद #म #स #फरवर #तक #लगग #रजसव #शवर #कसन #क #बनग #यनक #आईडबड #बकयदर #स #हग #वसल #Harda #News
#हरद #म #स #फरवर #तक #लगग #रजसव #शवर #कसन #क #बनग #यनक #आईडबड #बकयदर #स #हग #वसल #Harda #News
Source link