हरदा के 32 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू।
हरदा में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। जिले में कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4 हजार 292 नियमित और 730 स्वाध्यायी विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
.
जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने भारतीय परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों को दही-शक्कर खिलाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें पेन भी वितरित किए। इस परंपरा के पीछे वैज्ञानिक और पारंपरिक दोनों कारण हैं।
‘चंद्रमा से जुड़ी है दही-शक्कर की परंपरा’ ज्योतिषी पंडित मुरलीधर व्यास के अनुसार, चंद्रमा मन का कारक माना जाता है। दही और चीनी जैसी सफेद वस्तुएं चंद्र से जुड़ी हैं। इनका सेवन मन को एकाग्र रखने में सहायक होता है। शिक्षक ज्ञान चंद्र हरणे के अनुसार, दही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन B6 और B12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। दही में चीनी मिलाने से तुरंत ऊर्जा मिलती है। ये अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी बचाता है, जिससे विद्यार्थी परीक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
इस अवसर पर संगठन मंत्री आशीष शर्मा, जतिन चौहान, मयंक भाटी और आभास जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं ने भारतीय परंपरा के अनुसार विद्यार्थियों को दही-शक्कर खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
#हरद #म #हजर #स #जयद #वदयरथय #न #दय #एगजम #ABVP #न #दहशककर #खलकर #छतर #क #द #शभकमनए #पन #बट #पषपवरष #क #Harda #News
#हरद #म #हजर #स #जयद #वदयरथय #न #दय #एगजम #ABVP #न #दहशककर #खलकर #छतर #क #द #शभकमनए #पन #बट #पषपवरष #क #Harda #News
Source link