0

हरसी नहर में पलटी अनियंत्रित ​​​​​​​कार: गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए जा रहे थे चार दोस्त, एक की मौत; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के नरवर से कार में सवार होकर गिरिराज जी परिक्रमा करने जा रहे चार दोस्त रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गए। इसमें एक कार सवार शिक्षक की मौत हो गई। जबकि बाकी तीन लोग घायल हुए है। घटना भितरवार क्षेत्र के सिलहा गांव के पास की है। जहां, मोड़ पर

.

जानकारी के मुताबिक नरवर तहसील के सड़खंडपुर का रहने वाला हुकुम पिता दौलत राम बघेल (40), विनोद कोहली, देवदत्त राजपूत और संजय सोलंकी रविवार की सुबह 4:10 बजे के लगभग गांव से कार में सवार होकर गिरिराज जी के लिए निकले थे। उनकी कार बेलगड़ा थाना क्षेत्र के भितरवार हरसी मुख्य मार्ग पर पहुंची। इस दौरान सिलाह गांव के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और नहर में जाकर पलट गई।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर कार सवारों को बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे में हुकुम सिंह बघेल की मौत हो गई। हुकुम सिंह बघेल सरकारी शिक्षक थे। जो नरवर के चकरामपुर गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ थे।

हर महीने जाते थे परिक्रमा लगाने

परिजनों ने बताया कि चारों दोस्त पिछले पंद्रह सालों से लगातार हर महीने गिरिराज जी परिक्रमा लगाने जाते थे। बीती रात भी अचानक प्लान बना और वह गिरिराज जी के लिए रवाना हो गए। कार संजय सोलंकी की थी और वही ड्राइव कर रहे थे। दोस्तों ने बताया कि ड्राइव के दौरान कार से नियंत्रण हटने के चलते हादसा हुआ।

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक शिक्षक के परिजनों ने कार में सवार अन्य तीन दोस्तों पर षडयंत्र पूर्वक मारने के गंभीर आरोप लगाए है। परिजनों ने कार में सवार अन्य तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Funcontrolled-car-overturned-in-harsi-canal-134126191.html
#हरस #नहर #म #पलट #अनयतरत #कर #गररज #ज #क #परकरम #क #लए #ज #रह #थ #चर #दसत #एक #क #मत #परजन #न #लगय #हतय #क #आरप #Shivpuri #News