लूट करने के लिए बदमाशों ने हरियाणा नंबर की बाइक का उपयोग किया। साथ ही लुटेरों ने अपने कपडे भी बदल लिए। लुटेरे शहर में लगे सीसीटीवी में जगह जगह कैद हुए हैं। बावजूद इसके लुटेरे शहर से बाहर जाने में सफल हो गए। बदमाश मुरैना टोल से भी गुजरे हैं।
By amit mishra
Publish Date: Tue, 26 Nov 2024 08:57:41 AM (IST)
Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 08:57:41 AM (IST)
HighLights
- जो पीछे बैठा था बाइक से भागा, जो चालक बना था रेसकोर्स रोड पर उतर गया
- पुलिस की कड़ी चेकिंग की पांच लाख की लूट करने वाले लुटेरों ने खोलकर रख दी
- पुलिस के सामने ही लुटेरे शहर छोड़ गए और वह खड़ी देखती रह गई
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सिटी सेंटर में एसपी आफिस से महज 500 मीटर दूर पांच लाख रुपये की लूट करने वाले लुटेरे हरियाणा के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक से शहर में घूमते रहे। शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चेकिंग का दावा ग्वालियर पुलिस का है, लेकिन इन दावों की हकीकत लूट की इस वारदात ने खोलकर रख दी। ग्वालियर के ही नंबर वाले वाहन चालकों से सुबह-शाम हेलमेट न लगाने पर जुर्माना वसूलकर सख्त अंदाज में पेश आने वाली पुलिस के सामने लुटेरे शहर छोड़ गए और पुलिस देखती रह गई।
यहां तक कि एसपी आफिस के सामने से बालभवन होते हुए लुटेरे भागे, फिर भी पकड़े नहीं जा सके। लुटेरों की गाड़ी पर एचआर 26 ओएल 4509 नंबर है, यह नंबर हिसार के रहने वाले रमेश चंदर के नाम पर गुरुग्राम के आरटीओ कार्यालय से रजिस्टर्ड है। यह नंबर इसी गाड़ी का है या नहीं, यह पड़ताल पुलिस कर रही है। हो सकता है- यह गाड़ी चोरी की हो और लुटेरों ने वारदात में इसका इस्तेमाल किया हो।
पुलिस को शक है
- लुटेरों की गैंग बिहार के कटिहार या हरियाणा की हो सकती है। लुटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ यह वारदात की और लूट के बाद भागने की भी प्लानिंग पहले से कर रखी थी। लुटेरों ने रास्ते में कपड़े बदले। लूट करने के बाद बस स्टैंड चौराहे से रेसकोर्स रोड होते हुए तानसेन नगर की ओर जाने वाले पुल के पास पहुंचे।
- यहां पीछे बैग के साथ बैठा लुटेरा आगे आया और बाइक से गोला का मंदिर चौराहा, हजीरा होते हुए पुरानी छावनी से मुरैना से आगे निकला। मुरैना के छोंदा टोल से लुटेरा निकला, जो लुटेरा हेलमेट लगाया था, वह यहां बाइक से उतर गया। इसके बाद वह कहां गया, किसी को कुछ नहीं पता।
- पीछे बैठे लुटेरे ने शर्ट में वारदात की थी, फिर रास्ते में आसमानी टी-शर्ट पहन ली। इसके फुटेज पुलिस को मिले हैं। पुलिस को बैंक के अंदर के कुछ फुटेज मिले हैं। इससे आशंका है- बैंक के अंदर से ही लुटेरे इनके पीछे लगे।
कार्यपालन यंत्री के साले ने पीछा भी किया, पकड़े नहीं जा सके
कार्यपालन यंत्री के साले विनय आनंद ने बताया कि लूट होते ही वह और उसके भांजे लुटेरों के पीछे दौड़े लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाकर निकल गए।
बाहर से लुटेरे तो होटल में रुके होंगे, रैकी कर वारदात की आशंका
जिस अंदाज में बेखौफ होकर लूट की। उससे आशंका है- यह लुटेरे बाहर के हो सकते हैं। लुटेरे होटल में भी रुके होंगे। रैकी कर वारदात किए जाने की आशंका पुलिस को है। इसके लिए पुलिस सोमवार से पहले के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
देवास में भी की थी वारदात
जिस अंदाज में इन लुटेरों ने वारदात की, उसी तरह देवास में भी लूट की वारदात हुई थी। देवास पुलिस भी बिहार के कटिहार में इस गैंग की तलाश में है। इसमें लुटेरों के चेहरे भी मिल रहे हैं। इसके चलते ग्वालियर पुलिस की टीम भी इसी एंगल पर पड़ताल में जुटी है।
बस स्टैंड तिराहे पर सिपाही ने सामने आकर की रोकने की कोशिश, कट मारकर भागे लुटेरे
- लूट के बाद वायरलैस सेट पर मैसेज चला। इसमें पल्सर और हेलमेट लगाए लुटेरे का जिक्र था। बस स्टैंड तिराहे पर चेकिंग चल रही थी। यहां ट्रैफिक पुलिस का सिपाही तैनात था। इसे यह लुटेरे स्टेशन बजरिया से आते हुए दिखे। इसने लुटेरों की बाइक के सामने आकर रोकने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे तेज रफ्तार में थे।
- लुटेरों ने कट मारा और रेसकोर्स रोड की ओर भाग निकले। यहां तैनात दूसरे पुलिसकर्मी दो पहिया वाहनों को घेरे खड़े थे। इनसे बातचीत कर रहे थे। अगर इस प्वाइंट पर बेहतर ढंग से घेराबंदी हो जाती तो लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होते।
लूट की वारदात में कई सुराग हाथ लगे हैं। आशंका है यह गैंग बिहार के कटिहार की है। इसी तरह देवास में भी लूट की थी। एक लुटेरा मुरैना-आगरा की तरफ भागा है। टीमें लगातार बाइक के पीछे हैं। जल्द ही लुटेरों तक पहुंच जाएंगे।
-धर्मवीर सिंह, एसपी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-the-robbers-kept-roaming-on-a-bike-registered-in-haryana-even-changed-their-clothes-after-the-robbery-8368827
#हरयण #म #रजसटरड #बइक #स #घमत #रह #लटर #लट #क #बद #कपड #भ #बदल