0

हर हर महादेव के जयकारों से शिवपुराण का समापन: मुकेश महाराज बोले- भगवान सच्ची श्रद्धा और भाव के भूखे हैं – Bhopal News

प्रभु नगर ईदगाह हिल्स कम्युनिटी हॉल में चल रही पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के अंतिम दिवस कथावाचक मुकेश महाराज ने भगवान शिव और पार्वती के विवाह का उल्लेख किया । उन्होंने कहा कि आप सच्ची श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान की तरफ एक कदम बढ़ाते हो तो भगवान 1

.

शिव महापुराण कथा के समापन दिवस पर सभी भक्तों ने मिलकर मुकेश महाराज और गुरु माता भूमिका देवी की वैवाहिक वर्षगांठ भी बड़े धूमधाम से मनाई। कथा के अंतिम दिवस पर काफी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

मुकेश महाराज ने अपने प्रवचन में कहा, भगवान केवल सच्ची श्रद्धा और भाव के भूखे हैं उन्हें भक्तों से कुछ भी नहीं चाहिए। जब कोई भक्त निष्कपट और सच्ची भक्ति करता है तो भगवान उसे प्रत्यक्ष दर्शन भी दे देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि 5 घंटे की भक्ति करो और आपका मन भगवान में ना हो लेकिन आप 5 मिनट की भक्ति करो और आपका मन पूर्ण तरह से भगवान के चरणों में ही हो तो वह 5 मिनट की भक्ति 5 घंटे वाली भक्ति से कहीं ज्यादा श्रेष्ठ है। इसीलिए जब भी भगवान की भक्ति करने बैठे तो मन से सांसारिक विषयों को हटाकर ही भगवान की भक्ति करें ।

कार्यक्रम में सर्वश्री राजेश पूजा, संतोष, मोहित, रीत सनमुखानी, मनीष भूवी गंगवानी, भूमिका शर्मा, गायत्री मेहरचंदनी, मोहन राधिका वाधवानी, पवन उषा वाधवानी, ज्योति पवार, दिलीप वासवानी, पूर्व पार्षद भारती महेश खटवानी, भाजपा नेता हीरो हिंदू , नानक दादलानी, प्रभुदास मूलचंदानी, अशोक तनवानी, मधु घनश्यानी, प्रवीण होतवनी मौजूद रहे।

#हर #हर #महदव #क #जयकर #स #शवपरण #क #समपन #मकश #महरज #बल #भगवन #सचच #शरदध #और #भव #क #भख #ह #Bhopal #News
#हर #हर #महदव #क #जयकर #स #शवपरण #क #समपन #मकश #महरज #बल #भगवन #सचच #शरदध #और #भव #क #भख #ह #Bhopal #News

Source link