0

हर 15 दिन में नक्सल एक्शन की समीक्षा करेंगे अफसर: सीएम मोहन बोले, प्रदेश में किसी भी कीमत जमने नहीं देंगे नक्सलवाद के पैर – Bhopal News

समत्व भवन में नक्सल अभियान की समीक्षा करते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।

प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए। नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश के लिए भी जिला स्तर और पुलिस मुख्यालय से लेकर राज्य शासन के स्तर पर निरंतर समीक्षा की जा रही है। देश में नक्सलवाद के उन्मूलन का अभि

.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में नक्सल उन्मूलन अभियान पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह खात्मा करने का संकल्प व्यक्त किया है। मध्यप्रदेश इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण, दूरसंचार साधनों के विस्तार और आवश्यक जवानों की तैनाती से नक्सल तत्वों पर नियंत्रण में सफलता मिल रही है। विकास कार्य निरंतर जारी रखे जाएं और आधुनिक उपकरणों के उपयोग और क्षेत्र की निरंतर निगरानी से नक्सली तत्वों के खात्मे के लिए प्रयास तेज किए जाएं। यादव ने स्पेशल डीजी पंकज श्रीवास्तव को हर पखवाड़े नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा के निर्देश दिए।

चार नक्सलियों को मार गिराने पर दी बधाई

सीएम ने बैठक में नक्सलियों के विरुद्ध बालाघाट और निकटवर्ती क्षेत्र में हुई कार्रवाई की प्रशंसा भी की। उन्होंने हाल ही में बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मारने पर पुलिस अधिकारियों को बधाई दी। मारे गए नक्सलियों से तलाशी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया था। छत्तीसगढ़ की सीमा के निकट वन क्षेत्र में पुलिस की नक्सल विरोधी हॉक फोर्स और स्थानीय पुलिस बल द्वारा यह साहसिक कार्रवाई की गई थी।

सीएम ने बैठक में यह निर्देश भी दिए

• नक्सल प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की आर्थिक तथा सामाजिक प्रगति के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। समन्वित प्रयासों को बढ़ाया जाए।

• संचार सुगमता के लिए मोबाइल टॉवरों की स्थापना का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करें।

• नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना के लिए हॉक फोर्स बल में वृद्धि की स्वीकृति की कार्यवाही करें।

• प्रदेश से माओवादी समस्या का उन्मूलन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत समवेत प्रयास किए जाएं।

• नक्सल प्रभावित जिलों में सुदूरवर्ती दुर्गम क्षेत्रों के निवासियों के आवाजाही को आसान बनाने के लिए निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।

#हर #दन #म #नकसल #एकशन #क #समकष #करग #अफसर #सएम #महन #बल #परदश #म #कस #भ #कमत #जमन #नह #दग #नकसलवद #क #पर #Bhopal #News
#हर #दन #म #नकसल #एकशन #क #समकष #करग #अफसर #सएम #महन #बल #परदश #म #कस #भ #कमत #जमन #नह #दग #नकसलवद #क #पर #Bhopal #News

Source link