मधु मक्खियों का हमला जब कमजोर हुआ तब ग्रामीण मौका स्थल पहुचे और सुनीत वियोगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। अस्पताल में मौजूद बीएमओ डा. एसपी शाक्यवार ने सुनीत वियोगी को मृत घोषित कर दिया
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 11:43:30 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Jan 2025 12:29:31 AM (IST)
HighLights
- देवी स्थान पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
- धार्मिक अनुष्ठान शुरू होने पर मधुमक्खियों का झुंड टूट पड़ा।
- ग्रामीणों का बचाव करते हुए सुनीत वियोगी घटना स्थल से नहीं भागे।
लवकुशनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम के खोड़ा में बुधवार को दोपहर अंतर्राष्टीय मौन साधना के आयोजित कार्यक्रम के बाद हो रही पूजा- अर्चना के दौरान उठे धुंए से पास ही पेड़ पर स्थित मधु मक्खियों के हमले से संगठन के संस्थापक की मौके पर मौत हो गई जबकि 8 ग्रामीण इस घटना में घायल हो गए। घायलों को उपचार के दौरान अस्पताल से छुट्टी कर घर वापस भेज दिया गया।
Bee Attack on Scindia: केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, टीआई सहित 12 लोग घायल
- जानकारी के अनुसार ग्राम श्याम के खोड़ा में बुधवार को मौन साधना केंद्र के प्रमुख सुनीत वियोगी 63 की मौजूदगी में गांव के पास ही देवी स्थान पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
- धार्मिक अनुष्ठान शुरू होने के बाद अचानक मधु मक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया।
- ग्रामीणों का बचाव करते हुए सुनीत वियोगी घटना स्थल से नहीं भागे।
- नतीजतन हजारों मधु मक्खियों ने उन पर हमला बोल दिया। इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत गई।
- साथ ही दो सगे भाई राकेश राजपूत 26 माखन राजपूत 23 वर्ष सहित 5 अन्य लोग महोबा से आए थे वे भी घायल हो गए।
15 मिनट की मौन साधना करते थे लोग
अंतर्राष्टीय मौन साधना केंद्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में हर शाम 6:50 से 7:05 तक मौन साधना ग्रामीण करते है इसी अभियान को गति देने गांव में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fchhatarpur-bees-attacked-due-to-smoke-arising-during-havan-one-died-and-8-injured-8377789
#हवन #क #दरन #उठ #धए #स #मधमकखय #न #कय #हमल #एक #क #मत #घयल