0

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, इंदौर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट, नए साल में मिलेगी एक और सौगात | Indore Delhi Flight from tomorrow know the complete time schedule

इंदौर-दिल्ली ये रहेगा शेड्यूल

इंदौर-दिल्ली फ्लाइट दिल्ली से सुबह 5 बजे रवाना होगी, जो सुबह 6.25 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से सुबह 6.55 पर जाएगी, जो सुबह 8.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इंदौर-हैदराबाद फ्लाइट

हैदराबाद से शाम 4.40 बजे रवाना होकर शाम 6.25 बजे इंदौर आएगी। इंदौर से शाम 6.55 बजे रवाना होकर रात 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इंदौर-कोलकाता फ्लाइट कोलकाता से शाम 6.30 बजे रवाना होकर रात 8.40 बजे इंदौर आ रही है। इंदौर से रात 9.10 बजे रवाना होकर रात 11.20 बजे कोलकाता पहुंचती है।

ये भी पढ़ें: मोहन यादव ने बदला संसदीय इतिहास, एमपी में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने किया ये काम

Source link
#हवई #यतरय #क #लए #खशखबर #इदर #स #दलल #क #लए #नई #फलइट #नए #सल #म #मलग #एक #और #सगत #Indore #Delhi #Flight #tomorrow #complete #time #schedule
https://www.patrika.com/indore-news/indore-delhi-flight-from-tomorrow-know-the-complete-time-schedule-19244835